Move to Jagran APP

1 जुलाई से सरकारी स्कूलों में होने जा रहा है यह काम, योगी सरकार ने कर ली पूरी तैयारी- अब हो जाएगी सख्ती

UP News in Hindi अंतरजनपदीय परस्पर स्थानांतरण के तहत 58 जोड़े शिक्षक आपसी सहमति से स्थानांतरण किया जा रहा है। शासनादेश के तहत ऐसे शिक्षकों को राहत दी गई है जो दूसरे जनपद में जाना चाहते हैं। लेकिन इस व्यवस्था में शिक्षकों को अपना जोड़ा तलाश करना होगा। जिस जनपद में जाएंगे उसी जनपद का उनके स्थान पर दूसरा शिक्षक आएगा।

By Tej Prakash Saini Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 22 Jun 2024 10:23 PM (IST)
Hero Image
बेसिक स्कूलों में शिक्षक व छात्रों की चेहरा दिखाकर लगेगी डिजिटल हाजिरी
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : इस बार से बेसिक स्कूलों के 12 रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे। रजिस्टर डिजिटल होने से अब गैर हाजिर शिक्षक अगले दिन आकर चुपके से हाजिरी नहीं लगा सकेंगे। वहीं बच्चों के स्कूल आने-जाने पर उपस्थिति का पता लगेगा। स्कूल निर्धारित समय पर खुलने लगेंगे। इसके लिए जिले के सभी 1408 स्कूलों के करीब 1.50 लाख बच्चों की हाजिरी डिजिटल लगेगी।

इसके लिए शिक्षकों को टैबलेट दिया जा चुका है। सिम भी वितरित हो चुके हैं। टैबलेट पर चेहरा दिखाकर हाजिरी लगेगी। इन सभी 12 डिजिटल रजिस्टर में मिड डे मील, समेकित, निश्शुल्क यूनिफार्म व अन्य सामग्री, आय-व्यय का ब्योरा, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, बाल गणना, खेलकूद, पुस्तकालय समेत 12 रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

अगर, फिर भी दिक्कत आती है तो उनकी समस्या का निदान किया जाएगा। 15 जुलाई तक इन सभी 12 रजिस्टर को डिजिटल करने का समय दिया गया है। अगर इस समय अवधि में काम शुरू नहीं हुआ तो कार्यवाही होगी। इन सभी रजिस्टर को प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। अभी तक शिक्षक छुट्टी आनलाइन भर रहे है।

 जोड़ी शिक्षक आएंगे और इतने ही आएंगे

अंतरजनपदीय परस्पर स्थानांतरण के तहत 58 जोड़े शिक्षक आपसी सहमति से स्थानांतरण किया जा रहा है। शासनादेश के तहत ऐसे शिक्षकों को राहत दी गई है जो दूसरे जनपद में जाना चाहते हैं। लेकिन, इस व्यवस्था में शिक्षकों को अपना जोड़ा तलाश करना होगा। जिस जनपद में जाएंगे, उसी जनपद का उनके स्थान पर दूसरा शिक्षक आएगा।

आपसी सहमति बनने के बाद आनलाइन आवेदन करेंगे और स्थानांतरण प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इसमें जिस स्कूल भी वही रहेंगे, जहां से स्थानांतरण होकर एक दूसरे के स्कूल जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि जिले से 48 शिक्षक अब तक स्थानांतरित हो चुके हैं और इतने ही आ चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।