Move to Jagran APP

मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी बाइक, बिजनौर के दो युवकों की मौत, टि्रपल राइडिंग बनी हादसे की वजह

गजरौला में बाइक की तेज रफ्तार जानलेवा बन गई। मंडी धनौरा मार्ग पर पुलिस चौकी के पास मुड़ते समय बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। तीसरा घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 07:43 PM (IST)
Hero Image
कुमराला पुलिस चौकी के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी बाइक, तीसरा घायल।
मुरादाबाद, जेएनएन। गजरौला में बाइक की तेज रफ्तार जानलेवा बन गई। मंडी धनौरा मार्ग पर कुमराला पुलिस चौकी के पास मुड़ते समय बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर-ट्राली व क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस के कब्जे में है।

बुधवार को नगर के मुहल्ला सराय निवासी यासीन के पुत्र तहसीन की बारात मंडी धनौरा गई थी। उस बारात में बिजनौर के थाना स्योहरा क्षेत्र के मुहल्ला चौधरियान निवासी शमशुल हसन का 22 वर्षीय पुत्र अरबाज, यासीन का 24 वर्षीय पुत्र वसीम व एक अन्य युवक भी शामिल होने आए थे। बारात का काम खत्म करने के बाद तीनों युवक बाइक पर सवार  होकर गजरौला में दूल्हे के घर रहे थे कि मंडी धनौरा मार्ग पर कुमराला पुलिस चौकी के पास मोड़ पर मुड़ते समय बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वसीम व तीसरे युवक घायल होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मगर, वसीम ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों के शवों को सीएचसी पहुंचाया गया। जानकारी मिलते ही मृतकों के रिश्तेदार व स्वजन भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि हादसे के दौरान मौजूद लोगाें के मुताबिक बाइक तेज गति पर थी। इसलिए मोड़ पर कंट्रोल नहीं हो पाई। दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में हैं।

हेलमेट होता तो बच जाती जान

हादसे के शिकार हुए युवकों की मौत का एक कारण ट्रिपल राइडिंग भी बनी है। चूंकि अगर, बाइक पर तीन न होते तो शायद बाइक अनियंत्रित होने से बच जाती है। वहींं युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे। अगर, हेलमेट पहने हुए होते तो इनकी जिंदगी बच सकती है।

काफूर हो गईं शादी की खुशियां

बारात में शामिल होकर गुरुवार काे होने वाले वलीमे में शामिल होने के मकसद से दूल्हे के घर आते समय युवकों की मौत के बाद शादी की खुशियां भी काफूर हो गईं। जिसने भी हादसे के बारे में सुना वह अस्पताल के लिए दौड़ पड़ा। उधर, हादसा भी काफी जबरदस्त तरीके से हुआ। इसकी गवाही शव दे रहे हैं। दोनों युवकों के पैर की हड्डियां टूटकर बाहर निकल गईं। सिर भी कुचल गए। शवों की हालत को देखकर हर किसी का कलेजा हिल गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।