Move to Jagran APP

Moradabad News : मुरादाबाद बाइपास पर दर्दनाक हादसा, ट्रक चालक की मौत

मुरादाबाद बाइपास पर फिर हादसा हो गया जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई। बजरी बजरपुट से लदा ट्रक दूसरे वाहन से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक गगनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौके पर ही मौत हो गई थी। लोगों ने कार में फंसे नोएडा निवासी नरेश नेगी को बाहर निकाला।

By Mohsin Pasha Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 25 Aug 2024 10:38 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जासं, मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में बस-ट्रैक्टर से भिड़ जाने पर परिचालक की मौत हो गई थी। शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे मुरादाबाद बाइपास पर फिर हादसा हो गया। मनोहरपुर गांव के सामने बजरी बजरपुट से लदा ट्रक सामने चले रहे दूसरे वाहन से टकरा गया।

हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव स्वजन को दे दिया। पंजाब के तरनतारन जिले के मानो चहल खुर्द निवासी गगनदीप सिंह ट्रक चालक था। परिवार में मां दीपो कौर और एक छोटा भाई रमनदीप हैं।

गगनदीप के बिजनौर के अफजलगढ़ निवासी रिश्तेदार सरवन सिंह ने बताया कि शनिवार रात गगनदीप ट्रक में बजरी बजरपुट लादकर काशीपुर से अमरोहा की ओर जा रहा था। रात करीब डेढ़ बजे मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ बाइपास पर मनोहरपुर गांव के सामने परंपरा हाइट्स के पास पहुंचा तभी उसके सामने चल रहे भारी वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया। गगनदीप ने अपने ट्रक का ब्रेक लगाया, लेकिन वह बेकाबू होकर सामने के वाहन से टकरा गई। हादसे में गगनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मझोला मोहित चौधरी और लाकड़ी फाजलपुर चौकी प्रभारी ओमकार सिंह ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। गगनदीप की मौत के बाद से स्वजन में मातम पसरा है।

प्रभारी निरीक्षक मझोला ने बताया कि रविवार को स्वजन को शव सौंप दिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से किसान की मौत संसू,मूंढापांडे। थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सात बजे दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर तेज रफ्तार कार बाइक सवार किसान को को दूर तक घसीटते ले गई। इसके बाद कार नहर में पलट गई। हादसे में बाइक सवार किसान शत्रुधन वीर की मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। मूंढापांडे के सरकड़ा खास निवासी शत्रुधन वीर सिंह ने कटघर थाना क्षेत्र के इंदिरा कालोनी में अपना मकान बनवा लिया था,वहां वह अपने बेटे दीपेंद्र सिंह के साथ रहते थे जबकि गांव में खेतीबाड़ी करते थे। शनिवार सुबह वह बाइक से सरकड़ा खास जा रहे थे। मूंढापांडे क्षेत्र में दलपतपुर अलीगंज मार्ग पर वीरपुर थान के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी।

बाइक और बाइक सवार शत्रुधन कार के अगले हिस्से में फंस गए। कार उन्हें दूर तक घसीटते हुए ले गई। इसे बाद कार नहर में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर लोग जुट गए। किसान की मौके पर ही मौत हो गई थी। लोगों ने कार में फंसे नोएडा निवासी नरेश नेगी को बाहर निकाला। वह मरहम पट्टी कराने के बाद चला गया।

वह कार बुकिंग कर घर नैनीताल जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। किसान के परिवार में बेटा दीपेंद्र और पुत्री शोभना है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि कार चालक पुष्पेंद्र को हिरासत में ले लिया है। वह आगरा के फतियाबाद निवासी है। पुलिस ने कार भी कब्जे में ले ली है। आगे की कार्रवाई हो रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।