Move to Jagran APP

रेल यात्री हैं तो आपके काम की खबर, एक अक्टूबर से बदल जाएगा ट्रेनों का समय, नई समय सारणी होगी लागू

Indian Railways News In Hindi Today नई समय सारणी में वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का समय निर्धारित नहीं है। लखनऊ से आनंद विहार तक नई ट्रेन चलाने के लिए रास्ता बनाया गया है। यह किस प्रकार की ट्रेन होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। नई ट्रेन की घोषणा करने पर टाइम टेबल में निर्धारित समय पर उसका संचालन होगा।

By Pradeep K ChaurasiaEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Tue, 26 Sep 2023 09:03 AM (IST)Updated: Tue, 26 Sep 2023 09:03 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...एक अक्टूबर से बदल जाएगा ट्रेनों का समय

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। अखिल भारतीय रेलवे का समय सारणी एक अक्टूबर से जारी करने की पूरी कर ली गई है। रेल प्रशासन इस बार टाइम टेबल मेरठ में प्रिंट कराया जाएगा। प्रस्तावित टाइम टेबल में मंडल में चलने वाली ट्रेनों के समय में दो मिनट के एक घंटे तक का बदलाव होगा। लखनऊ से आनंद विहार के बीच नई ट्रेन चलाने के लिए मार्ग आरक्षित किया गया है।

ई-टाइम टेबल की भी व्यवस्था की जाएगी

टाइम टेबल को रेलवे पहले अपनी प्रिंटिंग प्रेस में छपवाया करता था। इसके बंद हो जाने के बाद पहले दिल्ली में और इस बार मेरठ की प्रिंटिंग प्रेस टाइम टेबल की छपाई होगी। पहले चरण में रेलवे कर्मचारियों के प्रयोग वाली वर्किंग टाइम टेबल और उसके बाद यात्रियों वाली पुस्तिका प्रकाशित होगी। साथ ही ई-टाइम टेबल की भी व्यवस्था की जाएगी।

Read Also: Radha Soami Satsang Sabha; प्रशासनिक कार्रवाई पर हाईकोर्ट की बुधवार तक रोक, सीएम योगी आदित्यनाथ हुए नाराज

हरिद्वार तक नई ट्रेन चलाने के लिए समय निर्धारित किया गया

प्रस्तावित नई समय सारणी में मुरादाबाद रेल मंडल के लिए भावनगर से हरिद्वार तक नई ट्रेन चलाने के लिए समय निर्धारित किया गया है। कई ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है। इसके कारण से मुरादाबाद से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में दो मिनट से लेकर एक घंटे तक परिवर्तन हो जाएगा। कुछ ट्रेनों का कम महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव का समय एक से दो मिनट कम किया गया है।

Read Also: चूड़ी कारोबारी की पुत्रवधू ने रची सनसनीखेज साजिश, 43 लाख लूटने को दिल्ली में प्लानिंग, वृंदावन में बंटवारा

प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर से टाइम टेबल जारी किया जाएगा। टाइम टेबल जारी होने पर ही बदलाव के संबंध में जानकारी मिल पाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.