पानी से भरे टब में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत, जानें टब के पास कैसे पहुंचा बच्चा और उसमें कैसे गिरा
सम्भल जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर खेलते समय पानी से भरे टब में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई है।बेड से नीचे उतरते समय भागीरथ बेड के सहारे रखे पानी से भरे टब में गिरकर डूब गया।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:51 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। सम्भल जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर खेलते समय पानी से भरे टब में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई है। इसको लेकर घर परिवार में अफरा तफरी मच गई। गुन्नौर थाना क्षेत्र के लहरा नगला श्याम का मजरा बसीटा गांव के रहने वाले पप्पू सिंह यादव का परिवार सोमवार की रात नौ बजे के करीब पशुओं की देखभाल में मशगूल था। उसी समय पप्पू सिंह का दो वर्षीय बेटा भागीरथ घर के अंदर बेड पर आठ वर्षीय बहन व भाई के साथ खेल रहा था। बहन, भाई भागीरथ को खेलता हुआ छोड़कर बाहर दरवाजे पर खेलने चले गए।इसी दौरान बेड से नीचे उतरते समय भागीरथ बेड के सहारे रखे पानी से भरे टब में गिरकर डूब गया। दस मिनट बाद परिवार के लोग जब घर लौटे तो बच्चे को पानी में पड़ा देखकर चीख उठे। तुरंत ही उसे जुनावई अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।