Move to Jagran APP

Amit Shah Moradabad Rally: 'इस बार 80 की 80 सीट मोदी की झोली में जाएंगी', मुरादाबाद में बोले अम‍ित शाह

शाह ने कहा 2014 से पहले गौ तस्करी होती थी और हिंदुओं का पलायन हो रहा था आपने सपा को हटाया। अब देखिए उत्तर प्रदेश से गुंडे पलायन कर रहे हैं। कभी राहुल बाबा हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे। 2019 में एक बार फिर आपने मोदी जी की सरकार बनाई। भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई।

By Agency Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 12 Apr 2024 12:50 PM (IST)
Hero Image
मुरादाबाद में जनसभा को संबोधि‍त करते अम‍ित शाह।
एएनआई, मुरादाबाद। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को मुरादाबाद के बुद्विविहार मैदान में संभल और मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। शाह ने कहा, "2014 और 2019 में पीएम मोदी के पीएम बनने का सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश था, हमें उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना है, 'इस बार ना 73 चलेंगी ना 65 चलेंगी, इस बार 80 की 80 सीट मोदी की झोली में जाएंगी'...।''

शाह ने कहा, ''2014 से पहले गौ तस्करी होती थी और हिंदुओं का पलायन हो रहा था, आपने सपा को हटाया। अब देखिए उत्तर प्रदेश से गुंडे पलायन कर रहे हैं। कभी राहुल बाबा हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे। 2019 में एक बार फिर आपने मोदी जी की सरकार बनाई। पांच साल में कोर्ट का फैसला भी आ गया, भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई।''

'मुरादाबाद का बच्‍चा-बच्‍चा, कश्‍मीर के ल‍िए जान देने का तैयार'  

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, ''कांग्रेस के खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि मुरादाबाद का बच्चा-बच्चा, कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है। 70 साल तक कांग्रेस धारा 370 को बच्चे की तरह अपनी गोद में खिलाती रही। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया।''

शाह ने कहा, ''मैं यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 में आया था। उस समय यहां पर डर, दंगे, गौ तस्करी और गुंडों का राज चलता था। आपने समाजवादी पार्टी को हटाया और यहां पर डर, गुंडे और गौ तस्करी की जगह वन ड‍िस्‍ट्र‍िस्‍ट वन प्रोडक्‍ट का काम चालू हुआ और विकास आगे बढ़ा।''

यह भी पढ़ें: 'पहले माफिया सिर चढ़कर बोलते थे, अब दंगा करने वाले दंगा करना भूल गए हैं', शामली में बोले सीएम योगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।