Move to Jagran APP

Moradabad News: एक कॉल आई... खाते से कट गए 93 हजार रुपये, मैसेज आते ही हैरत में पड़ गया युवक

साइबर ठगों ने एक फोन कॉल के जरिए मुरादाबाद के एक मजदूर के खाते से 93 हजार रुपये उड़ा दिए। बैंक खाते से संबंधित बातचीत करने के दौरान ही ठगी हो गई। साइबर पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी लिखकर सिविल लाइंस पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है।

By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 25 Oct 2024 08:14 PM (IST)
Hero Image
क कॉल आई... खाते से कट गए 93 हजार रुपये - प्रतीकात्कमक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। एक फोन काल और साइबर ठग का झांसा। मजदूर फंसा तो पलक झपकते ही उसके खाते से साइबर ठग ने 93 हजार रुपये उड़ा दिये। खाते से रकम कटने का माेबाइल पर मैसेज आया तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। शिकायती पत्र पर सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी लिख ली है।

अचानक से खाते से कट गए रुपये 

सिविल लाइंस के बिशनपुर उर्फ भीमाठेर निवासी नूर मोहम्मद के अनुसार, 10 अगस्त को उनके पास एक फोन आया। बैंक खाते से संबंधित बातचीत करने लगा। बातचीत कर ही रहा था कि अचानक से खाते से रुपये कट गए। तब हैरत में पड़ गया। संबंधित नंबर पर उसके बाद फोन करता रहा लेकिन, वह बंद हो गया।

तब समझ गया कि ठगी का शिकार बन गया हूं। आनन-फानन में साइबर थाने पहुंचे और शिकायती पत्र देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि साइबर पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। तब एसएसपी को पूरा घटनाक्रम बताया। एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी लिखकर सिविल लाइंस पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जागरूकता से ही साइबर अपराध से बच पाना संभव

संभल : नगर के एमजीएम महाविद्यालय में साइबर अपराध थाना क्राइम ब्रांच की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उससे बचने के उपाय के बारे में बताया गया। इसके बाद नारी स्वावलंबन और सम्मान को लेकर विचार गोष्ठी हुई। शुक्रवार को महाविद्यालय में क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने कार्यक्रम की शुरूआत की।

उन्होंने बताया कि किसी भी वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 व बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आनलाइन, लाटरी, बीमा व लोन आदि के लिए आने वाले प्रलोभनों से दूर रहें। साइबर टीम के सिपाही जितेंद्र चौधरी, मनोज कुमार व आकाश कुमार ने भी साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया।

प्राचार्य प्रोफेसर डा. योगेंद्र सिंह ने कहा कि साेशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें। जागरूकता व सजगता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। संचालन डा. राजेश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर निरंकार सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दुष्यंत मिश्र, अमृतेश अवस्थी, डा. विकास यादव आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।