School Closed: कोहरा और शीतलहर के चलते आठवीं के स्कूलों में 20 तक छुट्टी, मुरादाबाद में भीषण ठंड से जन जीवन प्रभावित
Moradabad School Closed शीतलहर के चलते 20 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल। लोगों के घरों से कम निकलने के कारण रिक्शा पोलर की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है। स्कूल खुले रहने पर उनका अच्छी आमदनी हो जाती थी। कांठ रोड दिल्ली रोड रामपुर रोड संभल रोड पर आवाजाही कम नजर आई। अब तो अधिक सर्दी के कारण स्कूल भी बंद चल रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। शीतलहर और सुबह शाम घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी मानवेंद्र के निर्देश के बाद डीआइओएस ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले बीते गुरुवार को डीआइओएस डा. अरुण कुमार दुबे ने 15 जनवरी तक आठवीं के स्कूलों मे बच्चों की छुट्टी के निर्देश दिए थे। अब ठंड के प्रकोप को देखते हुए इस तिथि को 20 जनवरी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से संचालित जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों में आठवीं के ऊपर की कक्षाएं यथावत संचालित होंगी। उक्त तिथियों में प्रधानाचार्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: भीषण ठंड के लिए यूपी में रेड अलर्ट जारी, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट, इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
21 दिनों से शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
पिछले 21 दिनों से शीत लहर जारी है। कड़ाके की ठंड से न दिन और न रात में राहत मिल रही है। शीतलहर से शरीर कांप उठा। दूसरे दिन भी रविवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री पर जमा हुआ है। अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 13 पर पहुंच गया। लेकिन, हाड़ कंपाने वाली सर्दी से कोई राहत नहीं। दोपहर में निकली धूप भी शरीर को कोई राहत नहीं दे पाई। थोड़ी ही देर में धूप से उठकर घरों में रूम हीटर जलाकर लोग बैठ गए। सोमवार सुबह भी घना कोहरा रहा। दृश्यता बहुत कम होने से वाहनों के डिपर जलते दिखाई दिए। सुबह कोहरे की बूंदे फुहार जैसी बरस रही थीं।
ये भी पढ़ेंः UP News: युवती ने फ्रेंडशिप करने से किया इनकार, तो बीच रास्ते सिरफिरे से किया ऐसा काम कि छह घंटे तक पुलिस रही परेशान
कड़ाके की सर्दी ने जन जीवन इस तरह प्रभावित है कि बाजारों में भी सन्नाटा है। शीतलहर के कारण लोग देर से सोकर उठ रहे हैं। बुजुर्ग इन दिनों शीतलहर से सबसे ज्यादा परेशान हैं। सांस लेने में दिक्कत के चलते अधिकतर समय बिस्तर में ही पड़े रहते हैं। सड़क, दुकान और घर के बाहर गलन और ठिठुरन से राहत पाने को अलाव जल रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।