UP Board News: अंकों से संतुष्ट नहीं तो शुल्क जमा कर खुद कापी जांच सकते हैं विद्यार्थी, ये है आखिरी तारीख
UP Board News In Hindi परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थियों की परीक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए सहायता कक्ष (ग्रीवांस सेल) शुरू किया गया है। परीक्षार्थी इसके लिए 14 मई तक बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को 500 रुपये प्रति विषय के हिसाब से शुल्क जमा करना होगा।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है। ऐसे में कई परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे परीक्षार्थियों की शिकायतों को दूर के लिए बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं की खुद जांच करने का मौका दिया जा रहा है।
अंकपत्र में त्रुटि से जुड़ी समस्याएं आनी शुरू
यूपी बोर्ड मुख्यालय सहित सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में पिछले सप्ताह से शुरू हुए ग्रीवांस सेल में परीक्षार्थियों की ओर से अंकपत्र में त्रुटि से जुड़ी समस्याएं आनी शुरू हो गई हैं। कुछ परीक्षार्थियों ने शिकायती पत्र दिया है कि वह परीक्षा में सम्मिलित थे, लेकिन उन्हें अनुपस्थित दर्शाया गया है।
डीआइओएस डा. अरुण कुमार दुबे के अनुसार परीक्षार्थियों को आनलाइन मिले अंकपत्र में नाम, जन्मतिथि, विषय, अंक एवं उपस्थिति के बावजूद अनुपस्थित होने की समस्या होने पर ग्रीवांस सेल में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Election 2024: सपा काे गढ़ में लगा जोरदार झटका! जैथरा चेयरमैन ने समर्थकों संग थामा भाजपा का दामन, कहा घर वापसी हुई
ये भी पढ़ेंः Pictures of Aditya Yadav: कॉलेज के समय की तस्वीरें..., पूल पार्टी की वायरल फोटोज पर आदित्य यादव ने दिया करारा जवाब
नाम में त्रुटि है या अन्य समस्याएं तो कराएं सही
बरेली क्षेत्रीय कार्यालय में अब तक एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों की शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें कुछ में नाम में त्रुटि है तो कुछ परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दर्शाए गए हैं। परीक्षार्थियों की हर शिकायतों का संबंधित अनुभाग से सत्यापन कराकर त्रुटियां ठीक करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जिन परीक्षार्थियों की शिकायत है कि उन्होंने परीक्षा दी है, लेकिन अनुपस्थित हैं तो एवार्ड ब्लैंक और जरूरत पड़ने पर उत्तरपुस्तिका निकलवाकर उपस्थिति प्रमाणित की जाएगी। उसके बाद संशोधन कर अंकपत्र जारी किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।