Move to Jagran APP

कांग्रेस नेता Sachin Chaudhary की मुश्किलें बढ़ीं, धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तेज की विवेचना

Congress Leader Sachin Chaudhary Fraud Case धोखाधड़ी के मामले में फंसे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी व उनकी पत्नी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है। वादी पक्ष से साक्ष्य जुटाने के लिए अभिलेख मांगे हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 12:54 PM (IST)
Hero Image
Congress Leader Sachin Chaudhary Fraud Case : कांग्रेस नेता सचिन चौधरी का फाइल फोटो। जागरण अर्काइव
जागरण संवाददाता, अमरोहा। Congress Leader Sachin Chaudhary Fraud Case : धोखाधड़ी के मामले में फंसे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी व उनकी पत्नी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है। वादी पक्ष से साक्ष्य जुटाने के लिए अभिलेख मांगे हैं। जबकि धोखाधड़ी के आरोपों को नकार रहे आरोपित दंपती से भी पक्ष रखने के लिए कहा गया है।

एक साल पहले डिडौली में दर्ज हुआ मुकदमा

दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में गांव हरियाना के पास स्थित आवासीय कालोनी स्थापित करने वाली अराध्यम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व डायरेक्टर व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी तथा उनकी पत्नी आभा चौधरी समेत छह लोगों के विरुद्ध रविवार रात को डिडौली पुलिस ने धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत किया था।

जमीन खरीदे बिना काट दी थी कालोनी

नौगावां सादात के गांव पंजू सराय निवासी फरमान अली ने आरोप लगाया था कि सभी लोगों ने मिलकर इस कालोनी में प्लाट बेचने का झांसा देकर 10 लाख 28 हजार रुपये ढंंग लिए थे। प्लाट की रसीद दे दी थी, लेकिन यह कालोनी की जमीन उनके नाम नहीं थी। कालोनी का नक्शा भी स्वीकृत नहींं है।

पुलिस कोर्ट में दाखिल कर चुकी है चार्जशीट

हालांकि सचिन चौधरी व उनकी पत्नी के विरुद्ध 2021 में नगर कोतवाली में भी इसी प्रकार का धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने उसकी चार्जशीट अदालत में प्रस्तुत कर दी है। अब धोखाधड़ी के इस दूसरे मुकदमे के दर्ज होने के बाद डिडौली पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है।

कांग्रेस नेता को पक्ष रखने के लिए भेजा गया नोटिस

प्रभारी निरीक्षक प्रवेज चौहान ने बताया कि इस मुकदमे की विवेचना दारोगा तेजेंद्र बालियान को सौंपी गई है। वादी फरमान अली से प्लाट की खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। उधर आरोपित कांग्रेसी नेता सचिन चौधरी और उनकी पत्नी से भी अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।