इन सभी वाहनों की इसी मार्ग से वापसी होगी। मुरादाबाद से बिलारी चंदौसी की ओर से जाने वाले भारी वाहन गागन तिराहा कट-रामपुर-शाहबाद-बिलारी होकर चंदौसी जाएंगे। इसी मार्ग से इन वाहनों की वापसी होगी। अमरोहा से संभल जाने वाले भारी वाहन गजरौला अतरासी-हसनपुर-संभल-चंदौसी होते हुए बिलारी जाएंगे। इसी मार्ग से वाहनों की वापसी होगी। अंदर किसी भी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर यातायात विभाग की ओर से ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। प्लान के तहत वाहनों को डायवर्ट रूट से निकलवाया जाएगा।
20 नवंबर की सुबह चार से रात आठ बजे तक इसी रूट से वाहनों का आवागमन रहेगा। इस प्लान के तहत ही वाहनों को आने और जाने दिया जाएगा।
डायवर्जन प्लान के तहत मुरादाबाद से संभल जाने वाले भारी वाहन गागन तिराहा-संभल कट, पुराना टोल प्रथम, जोया अतरासी हसनपुर होते हुए संभल होकर जाएंगे।
इन रूट से जाएंगी गाड़ियां
इन सभी वाहनों की इसी मार्ग से वापसी होगी। मुरादाबाद से बिलारी, चंदौसी की ओर से जाने वाले भारी वाहन गागन तिराहा कट-रामपुर-शाहबाद-बिलारी होकर चंदौसी जाएंगे। इसी मार्ग से इन वाहनों की वापसी होगी। अमरोहा से संभल जाने वाले भारी वाहन गजरौला, अतरासी-हसनपुर-संभल-चंदौसी होते हुए बिलारी जाएंगे। इसी मार्ग से वाहनों की वापसी होगी।
पुलिस कर्मियों की रहेगी तैनाती
बरेली-रामपुर से संभल जाने वाले भारी वाहन शाहबाद से बिलारी चंदौसी होते हुए संभल जाएंगे। इसी मार्ग से वाहनों की वापसी होगी। इन स्थानों की सीमा में यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। अंदर किसी भी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा।
डूंगरपुर से सिरसवां दोराहा से होकर निकलेंगे वाहन
उत्तराखंड काशीपुर से दलपतपुर होकर मुरादाबाद आने वाले भारी वाहन डूंगरपुर चौराहा से सिरसवां दोराहा से होकर निकाले जाएंगे। रामपुर जाने वाले सभी भारी वाहनों को डूंगरपुर चौराहे से टांडा होकर रामपुर के लिए निकाला जाएगा।
इसी मार्ग से इन वाहनों की वापसी होगी।
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्जन का रूट प्लान जारी कर दिया गया है। इस प्लान के हिसाब से ही वाहनों का आवागमन होगा। डायवर्जन का सख्ती से पालन कराएंगे।
सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी यातायात
चकौरी में कब्रिस्तान के पेड़ काटने पर हंगामा
हसनपुर : कोतवाली क्षेत्र के चकौरी गांव में कब्रिस्तान के पेड़ काटने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान के आठ पेड़ पड़ोसी खेत वालों ने कमेटी से पूछे बगैर ऊपर से शाखा काट ली। पेड़ों की शाखाएं काटने की सूचना मिलते ही लोग एकत्र हो गए और हंगामा किया।
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान के पेड़ों की शाखा काटने में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
छप्पर के घर में आग से हजारों का सामान जला
संसू, आदमपुर : मजदूर के छप्पर के घर में आग लगने से अनाज, चारपाई, बिस्तर, समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग बुझाई। मामला थाना क्षेत्र के गांव तलावड़ा का है। गांव निवासी अजयपाल मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके छप्पर के घर में अचानक आग लग गई। जिसमें कपड़ा, चारपाई, बर्तन, आटा आदि अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।