Move to Jagran APP

UP News: पाइपलाइन से गैस रिसने से अचानक लगी आग, स्थानीय लोगों ने मिट्टी डालकर पाया काबू

अगवानपुर नगर के मोहल्ला बकलान निवासी संजय शर्मा निर्यात फार्म में मजदूरी करते हैं। संजय शर्मा नगर के मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं। संजय ने बताया कि उन्होंने टोरेंट गैस कंपनी का घर में कनेक्शन लिया है। शुक्रवार को सड़क की ओर से मकान में जाने वाले पाइप से गैस लीकेज होने के कारण पाइप में आग भड़क गई।

By Edited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 11 Nov 2023 02:06 AM (IST)
Hero Image
मिट्टी डालकर आग बुझाते मोहल्ले के लोग।
संवाद सूत्र, अगवानपुर। नगर में शुक्रवार को गैस की पाइप से अचानक लीकेज होने से आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया सूचना मिलने पर पहुंचे कर्मचारियों ने पाइप लाइन की लीकेज को बंद किया।

अगवानपुर नगर के मोहल्ला बकलान निवासी संजय शर्मा निर्यात फार्म में मजदूरी करते हैं। संजय शर्मा नगर के मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं। संजय ने बताया कि उन्होंने टोरेंट गैस कंपनी का घर में कनेक्शन लिया है।

शुक्रवार को सड़क की ओर से मकान में जाने वाले पाइप से गैस लीकेज होने के कारण पाइप में आग भड़क गई। आग की तेज लपटें देखकर मोहल्ले के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े। 

लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया। किराए के मकान में रह रहे संजय ने टोरेंट कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लीकेज होने की समस्या को ठीक कर फिर से पाइप लाइन शुरू कर दी गई।

यह भी पढ़ें: 8-10 लाख रुपये का माल लूट गए नकाबपोश बदमाश; पुलिस को हो रहा डकैती पर शक, नहीं दे पा रही कोई तर्क

यह भी पढ़ें: Bareilly Murder: किसान की ‘हत्या’ कर भाग गई पुलिस, चौकी पर लटका दिया ताला; सात घंटे तक दबाए रखा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।