Move to Jagran APP

शिक्षिका नेहा ने अपने वेतन से रोशन किया शिक्षा का मंदिर

मुरादाबाद मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो रास्ते की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। नेहा ने ऐसा कर दिखाया है। अपने वेतन से स्कूल को जगमग कर दिया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 May 2019 06:24 AM (IST)
Hero Image
शिक्षिका नेहा ने अपने वेतन से रोशन किया शिक्षा का मंदिर

मुरादाबाद : मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो रास्ते की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। नेहा ने ऐसा कर दिखाया है। अपने वेतन से स्कूल को जगमग कर दिया। अब वह दूसरे शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई हैं।

नेहा की तमन्ना शिक्षा की लौ तेज करने एवं स्कूलों की दशा सुधारने की थी

मुहल्ला काला शहीद निवासी डॉ. नसरूददीन की बेटी नेहा की तमन्ना शिक्षक बनकर शिक्षा की लौ तेज करने एवं स्कूलों की दशा सुधारने की थी। मालिक के करम से उनकी दुआ कबूल हुई और 2 जुलाई, 16 को उनकी नियुक्ति बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर हो गई। विभाग ने उन्हें प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर वीरान में तैनात किया। कुर्सी संभालते ही नेहा ने मन में किए प्रण को पूरा करने की ठान ली। अपने वेतन से हर महीने कुछ धनराशि एकत्र करके विद्यालय की जरूरत को पूरा करना शुरू किया।

अपने वेतन से लगभग ढाई लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं नेहा

वेतन के धन से वह इंटरलॉकिग, गेट का निर्माण, सबमर्सिबल की स्थापना, टंकी फिटिग, शौचालय का निर्माण, पेंट तथा हरे भरे पेड़ लगाने में लगभग ढाई लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं। इतना ही नहीं विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने पर भी उनका पूरा फोकस रहता है। जिस समय वह नियुक्त हुई थीं तब स्कूल में 71 बच्चे थे। उनके प्रयास से अगले साल 85 हो गए तथा इस वर्ष अब तक 76 बच्चे पंजीकृत हो चुके हैं और पंजीकरण अभी चल रहे हैं। नेहा के वेतन के धन से स्कूल को जगमग करने के जज्बे को लोग सलाम करते हैं। दूसरे शिक्षकों के लिए वह प्रेरणा का स्त्रोत बनी हुई हैं।

जनपद के पांच उत्कृष्ट शिक्षकों में भी नेहा का चयन, जागरण ने भी किया सम्मानित

इंचार्ज अध्यापिका नेहा को सराहनीय सेवा के लिए पांच सितंबर 2017 को अमरोहा में कलेक्ट्रेट पर तत्कालीन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और पांच सितंबर 2018 को दैनिक जागरण द्वारा मुरादाबाद में सम्मानित किया जा चुका है। अरविदो सोसायटी के तत्वावधान में दिल्ली में 9 मार्च को आयोजित शिक्षा में नवाचार कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर द्वारा भी नेहा को सम्मानित किया जा चुका है। बीएसए गौतम प्रसाद ने पांच उत्कृष्ट शिक्षक एवं विद्यालयों में नेहा व उनके स्कूल का चयन किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।