UP Roadways Bus Service : घना कोहरा आते ही ढाबे पर खड़ी होंगी बसें, चालकों के लिए निर्देश जारी
UP Roadways Bus Service चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोहरे में बस को किसी भी हालत में सड़क के किनारे खड़ी नहीं करें। कोहरा हटने के बाद बसों को चलाएं। बसों के सुरक्षित संचालन पर पूरा ध्यान दें।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 02 Dec 2021 05:15 PM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। UP Roadways Bus Service : रात में घना कोहरा आते ही रोडवेज की बसें नजदीक के ढाबे पर खड़ी हो जाएंगी। कोहरा कम होने बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। कोहरे में बसों के सुरक्षित संचालन को लेकर रोडवेज प्रबंधन ने निर्देश जारी किया है।
घना कोहरा होने पर बसों के समय के पालन में छूट दी है। वाहनों के देरी से पहुंचने पर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। चालकों को आदेश है कि रात में कहीं भी घना कोहरा होने पर चालक नजदीक के ढाबे पर बसों को रोक दें। कोहरा में बस को किसी भी हालत में सड़क के किनारे खड़ी नहीं करें। कोहरा हटने के बाद बसों को चलाएं। बसों को सुरक्षित संचालन करने का आदेश दिया है। यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीतल नगरी शिव बालक ने दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।