Move to Jagran APP

कोरोना से अनाथ सभी बच्चों को मिलेगा सीएम बाल कल्याण सेवा योजना का लाभ : सुषमा सिंह

उप्र महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह मुरादाबाद पहुंची और कोरोना काल में जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया है उसकी समीक्षा की। अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने पहुंचींं। कहा कि कोरोना की वजह से जिन बच्चों ने मां-बाप को खोया है उनमें से एक के घर जाएंगी।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Tue, 29 Jun 2021 03:16 PM (IST)
Hero Image
उप्र महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह मुरादाबाद पहुंची।
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। उप्र महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह मुरादाबाद पहुंची और कोरोना काल में जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया है, उसकी समीक्षा की। साथ ही सीएचसी, पीएचसी और महिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने पहुंचींं। सर्किट हाउस में सुषमा सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से जिन बच्चों ने मां-बाप को खोया है, उनमें से एक के घर जाएंगी।

उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल कल्याण सेवा योजना के तहत 4000 रुपये प्रतिमाह भरण पोषण के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में 100 बच्चे कोरोना की वजह से अनाथ हुए हैं। इनमें अभी 49 बच्चों की ओर से आवेदन आए हैं। इनके अलावा भी जानकारी के अलावा में कोई बच्चा छूटा है तो उनका आवेदन भरवाकर योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही बालिका को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षा दिलाने और उनकी शादी के लिए एक लाख एक हजार रुपये की मदद दी जाएगी। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए हैं बच्चों के लिए योजना लागू करके एक सेवक की भूमिका निभाई है। कोरोना के कारण हर सम्भव मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चुनौती है लेकिन, सरकार इससे निपटने के लिए पूर्व के अनुभव के अनुसार इससे निपटने को तैयारी कर चुकी है।

महिला संगठनों के मनाेबल से टीकाकरण में आई तेजी : सम्‍भल के चन्‍दौसी में पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन नगर के मुरादाबाद रोड स्थित प्रगति विहार कॉलोनी में किया गया। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष से ऊपर वालों का टीकाकरण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट किरन शर्मा ने बताया कि शिविर में 220 लोगों को टीका लगाया गया। जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव , समाजसेवी डॉ. टीएस पाल, कोतवाल देवेंद्र कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। सभासद अभिषेक शर्मा, रेखा रस्तोगी, आशा गोस्वामी, आभा रानी, प्रीति शर्मा, संगीता सक्सेना, संगीता शर्मा, अंकित यादव, महेश चंद्र शर्मा, सरिता सक्सेना, शशांक वार्ष्णेय, विशाल मोहन, पूनम सैनी, शिवम, सोनू, नितिन का विशेष सहयोग रहा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।