UPSC Result: अमरोहा में किसान का बेटा बना आइएएस अधिकारी, यक्ष को तीसरे प्रयास में मिली छठी रैंक
UPSC Result 2021 यक्ष चौधरी नौगावां सादात के नया गांव निवासी किसान नौनिहाल सिंह के छोटे बेटे हैं। गांव से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले यक्ष ने कक्षा 10 व 12 की परीक्षा अमरोहा के सरस्वती सर्वोदय एकेडमी से उत्तीर्ण की है।
By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 06:10 PM (IST)
अमरोहा, जेएनएन। यूपीएससी परीक्षा में देशभर में छठी रैंक प्राप्त करने वाले यक्ष चौधरी नौगावां सादात के नया गांव के रहने वाले हैं। किसान के बेटे यक्ष चौधरी की उपलब्धि से स्वजन में हर्ष का माहौल है। वह इस सफलता के पीछे खुद की मेहनत व माता-पिता तथा परिवार के सहयोग को कारण मानते हैं।
सोमवार को यूपीएससी का परिणाम घोषित किया गया है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में छठे नंबर पर यक्ष चौधरी का नाम है। यक्ष चौधरी नौगावां सादात के नया गांव निवासी किसान नौनिहाल सिंह के छोटे बेटे हैं। गांव से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले यक्ष ने कक्षा 10 व 12 की परीक्षा अमरोहा के सरस्वती सर्वोदय एकेडमी से उत्तीर्ण की है। 2017 में आइआइटी गुवाहटी से बीटेक करने वाले यक्ष का यह तीसरा प्रयास था। वर्ष 2019 में उन्हें निराशा हाथ लगी थी। परंतु 2020 में वह साक्षात्कार तक का ही सफर पूरा कर सके थे। इस बार तीसरे प्रयास में उन्हें कामयाबी मिल गई। हालांकि 2019 में उनका चयन सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भी हुआ था। वहां ज्वाइन करने के बाद वह छुट्टी पर आ गए तथा सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए।
यक्ष चौधरी ने बताया कि समाज के लिए कुछ करने का जज्बा उन्हें इस तरफ ले गया। उनका लक्ष्य केवल आइआइएस अधिकारी बनना था। बगैर मेहनत व लक्ष्य निर्धारित किए सफलता संभव नहीं है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।