Weather Update: रेड अलर्ट के बीच UP में तेजी से बदला मौसम, तेज बारिश से सुहाना मौसम, मुरादाबाद में गेहूं की फसल को नुकसान
Weather Update Moradabad News In Hindi मुरादाबाद जिले में सुबह काली घटा के साथ हुई बारिश। बारिश होने से किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के कई जिलों में हल्की से तेज बारिश की संभावनाएं व्यक्त की थी। आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Weather Update News: हवा, बादलों की गरज और काली घटा के साथ बेमौसम वर्षा हुई। सुबह से काली घटाएं उठ रही थीं। हवा सुबह 9:30 बजे वर्षा शुरू हो गई। कई दिनों से गर्मी बढ़ रही थी।
रविवार तेज वर्षा हुई। इस वर्षा से गेहूं की फसल को नुकसान होने की संभावना है। गेहूं की कटाई चल रही है और अभी खेतों में फकी हुई गेहूं की फसल भी खड़ी है। अधिकतम तापमान सुबह 35 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा।
शहर में बारिश से हुआ जलभराव
कांठ रोड पर रोजाना धूल के गुबार से राहगीर, दुकानदार परेशान थे। वर्षा से धूल उड़ने से एक दो दिन राहत मिलेगी। दिल्ली रोड, रामपुर रोड, संभल रोड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्षा हुई है। वर्षा के कारण शहर में जलभराव हो गया। पुराने शहर में अंडाबालान, तहसील स्कूल, जीएमडी रोड, चौमुखा पुल, कटरानाज, जेल रोड, अशोक नगर, सूर्य नगर, इंद्रा चौक, गलशहीद समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया।ये भी पढ़ेंः मुश्किलों में फंसे मायावती के प्रत्याशी, सहारनपुर में कैराना लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार श्रीपाल राणा के खिलाफ केस, ये है आरोप
राहगीर हुए परेशान
राहगीरों को जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ा। वहीं वाहन भी सीवर लाइन की खोदाई से हुए गड्ढों के कारण मुश्किल से गुजरे।ये भी पढ़ेंः Election 2024: हाथी की 'धीमी चाल' को रफ्तार देंगी मायावती, यूपी के इस जिले से चुनावी रैली की शुरुआत करेंगीं बीएसपी सुप्रीमो
मौसम विशेषज्ञों ने वर्षा होने की संभावना जताई थी। मौसम विशेषज्ञ डा.आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बनने से वर्षा हुई। इस वर्षा से गेहूं की फसल को नुकसान होने की संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।