Move to Jagran APP

Wheat Procurement Scam : अब दोनों एडीएम करेंगे गेहूं खरीद में घपले की जांच, कमेटी को नहीं म‍िली गड़बड़ी

Wheat Procurement Scam जिलाध्यक्ष ने खरीद केंद्र दनियापुर राजारानपुर और नदनऊ में घपले के आरोप लगाए थे। इसकी जांच हेतु तहसील स्तर पर कमेटी का गठन किया गया। जांच में अभिलेखीय आधार पर प्रथम दृष्टया कोई अनियमितता नहीं मिला।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 14 Aug 2021 01:17 PM (IST)
Hero Image
गेहूं खरीद घपले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर में गेहूं खरीद में घपले के आरोपों की जांच कर रही कमेटी को अभिलेखों में कोई अनियमितता नहीं मिली। अब दो अपर जिलाधिकारी जांच करेंगे। आरोप भाकियू जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने लगाए हैं।

जिलाध्यक्ष ने खरीद केंद्र दनियापुर, राजारानपुर और नदनऊ में घपले के आरोप लगाए थे। इसकी जांच हेतु तहसील स्तर पर कमेटी का गठन किया गया। जांच में अभिलेखीय आधार पर प्रथम दृष्टया कोई अनियमितता नहीं मिला। कमेटी द्वारा प्राप्त कराए गए बटाईदारों के शपथपत्र की सत्यता की जांच हेतु स्थलीय टीमें नियुक्त कर जांच के आदेश दिए गए। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा जांच आख्या की पुष्टि की गई। जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई। इसमें अपर जिलाधिकारी वित्त अवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जेपी गुप्ता तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम शामिल हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सत्यापन के संबंध में संबंध‍ित उपजिलाधिकारी तथा क्रय केंद्र में अनियमितता के  संबंध में संबंध‍ित क्रय एजेंसी के जिला प्रभारी को स्पष्टीकरण जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत रामपुर में हुए गेहूं खरीद घपले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद से ही अफसरों में खलबली मची है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।