CM Yogi Adityanath क्यों हुए थे मुरादाबाद के अफसरों पर नाराज, पढ़ें अंदर की बात
Why CM Yogi Adityanath Angry with Officials वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाराज होने का कारण खुद मुरादाबाद के अधिकारी ही हैं। खनन माफिया के एसडीएम के सामने से वाहन छुड़वाकर ले जाने की घटना को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से ही नहीं लिया था।
By JagranEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Tue, 27 Sep 2022 09:32 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Why CM Yogi Adityanath Angry with Officials : वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाराज होने का कारण खुद मुरादाबाद के अधिकारी ही हैं। खनन माफिया के एसडीएम के सामने से वाहन छुड़वाकर ले जाने की घटना को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से ही नहीं लिया था।
सीएम के नाराजगी जताने पर सक्रिय हुई पुलिस
अधिकारी एक दूसरे के पाले में गेंद डालने की कोशिश करते रहे और कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं थे। घटना के बाद एक आरोपित को मौके से ही पकड़ा गया था, जबकि दो आरोपित दो दिन बाद गिरफ्तार किए। वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री द्वारा नाराजगी जताने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
अफसरों के साथ नेता भी खनन के खेल में एक्टिव
इस प्रकरण में अभी तक की जांच में जो बात निकलकर आई है उसके अनुसार अधिकारियों के साथ ही नेताओं का सिंडीकेट खनन के खेल में एक्टिव था। बताया जा रहा है कि मेरठ के माफिया को उत्तराखंड से खनन करके लाने वाले ट्रकों को यूपी में प्रवेश दिलाने के लिए वसूली करा रहा था। इसमें सभी की हिस्सेदारी थी।लखनऊ की टीम करेगी जांच
यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देने के साथ अधिकारियों की टीम को जांच के लिए मुरादाबाद रवाना कर दिया। यह तय है कि इस प्रकरण में कई अधिकारियों का नपना तय है। अब देखना है कि जांच में किन-किन अफसरों के नाम आते हैं। उन पर क्या कार्रवाई होती है।
मुरादाबाद पहुंचे विशेष सचिव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध खनन में चल रहे वसूली के खेल को लेकर बेहद सख्त हैं। उनके आदेश पर भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विशेष सचिव नितिन कुमार जैन टीम के साथ सोमवार दोपहर बाद मुरादाबाद पहुंचे। वह मुरादाबाद के अधिकारियों से मुलाकात करने के बजाय सीधे ठाकुरद्वारा पहुंचे। इसके बाद वहां पुलिस और कर्मियों से पूछताछ की। कई घंटे पूरे क्षेत्र में होने वाले खनन के खेल को समझा।उत्तराखंड से खनन कर आने वाले ट्रकों का रूट देखा। यह भी जाना कि कहां-कहां चेकिंग होती है कहां से चेकिंग और एंट्री के नाम पर वसूली होती है। देर शाम टीम मुरादाबाद पहुंची, इस दौरान प्रशासनिक अमला उनके पीछे घूमता रहा। रात में ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की है। बताया जा रहा है कि टीम अपनी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।