सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दम, कानपुर-वाराणसी के खिलाड़ियों का जलवा; 24 नवंबर को होगा फाइनल मैच
कानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में बेटियों ने धमाल मचा दिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कानपुर और वाराणसी की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आइए जानते हैं किसने किसको चित किया और कौन फाइनल में पहुंचा। बता दें कि 24 नवंबर को फाइनल मैच होगा।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में बेटियों ने शनिवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी को चित किया तो साथियों ने जमकर चियरअप किया। अपने-अपने खिलाड़ियों की जीत पर साथियों ने तालियां बजाईं। कई बार तो ऐसा लगा कि प्रतिद्वंद्वी ने चित कर दिया, लेकिन करीब से देखने पर चित नहीं किया तो दोनों ही खिलाड़ियों के समर्थक हौंसला बढ़ाते रहे। दूसरे दिन कानपुर और वाराणसी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। दोनों की ओर से दो मैच जीते गए।
शनिवार को प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा
बता दें कि कानपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम में सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है। शनिवार को दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन 40 किग्रा भार वर्ग में आगरा की रितिका मिर्जापुर की रुबी को 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वाराणसी की वैष्णवी सिंह ने गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की मनु शर्मा को 8-5 के स्कोर से चित करके फाइनल में प्रवेश किया।
इसे भी पढ़ें- पुलिस गुंडई करने पर उतारू..., बात-बेबात पर रोने वाली सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर; पुलिस से भिड़ीं
16 मंडलों के 140 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
43 किग्रा में कानपुर की स्वाति ने मिर्जापुर की खुशबू को 4-0 से पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की की। 46 किग्रा में वाराणसी की नेहापाल ने अयोध्या की आकांक्षा यादव को 7-3 से हराया। कानपुर की रोशनी ने सहारनपुर की आरजू को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 16 मंडल के 140 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।समर्थक अपनी टीमों का हौंसला अफजाही करते रहे
अपनी टीमों की हौंसला अफजाही के लिए समर्थक जुटे रहे। जैसे ही जीत की घोषणा निर्णायक करते समर्थकों ने ट्रैक पर आकर विजेता खिलाड़ियों को गले लगाया तो किसी ने हवा में उछाल दिया। दूसरे दिन मैच का शुभारंभ उप्र कुश्ती संघ सुरेश चंद्र एवं विशिष्ट अतिथि आयकर के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नरेश चंद्र यादव उप्र ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव अजय पाठक ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।