Move to Jagran APP

Acharya Pramod Krishnam: चुनाव लड़ने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्पष्ट किया अपना रुख, बोले जनता चाहे तो 500 भी पार...

Acharya Pramod Krishnam News कांग्रेस से निष्कासित किए दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम शुक्रवार को बुढ़ाना आए थे। अपने मित्र को उन्होंने जन्मदिन की बधाइयां दीं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ सनातन है। राम मंदिर बनने के बाद देश में एक अच्छा माहौल है। वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और न बीजेपी में शामिल हुए हैं।

By Pradeepmittal Mittal Edited By: Abhishek Saxena Updated: Fri, 22 Mar 2024 09:10 PM (IST)
Hero Image
Acharya Pramod Krishnam: प्रमोद कृष्णम ने की पीएम की तारीफ।
संवाद सूत्र, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम मंदिर बनने से देश में अच्छा संदेश गया है। उन्होंने देश का भविष्य नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित बताते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बात कही।

शुक्रवार की शाम आचार्य प्रमोद कृष्णम बुढ़ाना में कांग्रेस नेता और अपने पारिवारिक मित्र रघुनंदन त्यागी के आवास पर जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने जन्मदिन की शुभकामना देने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि सब कुछ सनातन है। सूरज, चांद, पानी, हवा, पृथ्वी, धरती और आसमान यहां तक सब सनातन हैं। अब राम मंदिर बना तो देश में एक अच्छा संदेश गया है।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: बसपा ने हाथरस सीट से घाेषित किया प्रत्याशी, साफ्टवेयर इंजीनियर को मैदान में उतारा

मैं भाजपा में नहीं गया हूं

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस ने मुझे पार्टी से बाहर किया, लेकिन मैं भाजपा में नहीं गया हूं। उन्होंने कहा कि अब की बात की जाए तो देश की जनता नरेन्द्र मोदी के साथ है। इस बार भी वही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। रही बात 400 पार की, तो जनता चाहे तो 500 के पार भी कर सकती है। ये सब जनता के हाथ में है।

ये भी पढ़ेंः मुश्किलों में फंसा सेंट्रल जेल से लाइव वीडियो चैट करने वाला सुपारी किलर आसिफ खान, डिप्टी जेलर हटाने के बाद अब हुई ये कार्रवाई

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि उनको न्याय पालिका पर भरोसा होना चाहिए। इस दौरान अनिल दत्त शर्मा और प्रताप नारायण त्यागी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।