Move to Jagran APP

'वक्फ संपत्तियां खत्म करना चाहती है सरकार...', Waqf संशोधित बिल पर ओवैसी का भाजपा पर हमला

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधित बिल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस कानून के जरिए वक्फ संपत्तियों को खत्म करना चाहती है। ओवैसी ने भाजपा और सपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। उन्होंने गाजा के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि हमें भी अधिकारों के लिए लड़ते रहना है।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:50 PM (IST)
Hero Image
ओवैसी ने कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियां खत्म करना चाहती है। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से भाजपा सरकार वक्फ संपत्तियों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने भाजपा और सपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया है।

पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे ओवैसी 

बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी अरशद राना चुनावी मैदान में हैं। अरशद राना के समर्थन में ककरौली में सोमवार को ओवैसी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान ओवैसी ने भाजपा से लेकर सपा जमकर हमला बोला। उन्होंने वक्फ बोर्ड के लिए संधोधित नियमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संशोधित बिल लागू होने पर वक्फ संपत्तियों के मालिक मोदी होंगे और नायब डीएम बनेंगे।

गाजा के हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गाजा में 70 साल से फिलीस्तीन लड़ रहा है, लाखों लोग मर चुके हैं, मगर मुकाबला कर रहे हैं। हमें भी अधिकारों के लिए लड़ते रहना है।

इसे भी पढ़ें- Bihar Land Survey: अधिकारियों तक पहुंचा नया निर्देश, मांगा गया ब्योरा; सरकारी जमीन से जुड़े सभी पेपर रखने होंगे तैयार

ओवैसी ने सपा पर किया हमला

उन्होंने यह भी कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने मुस्लिमों का वोट पाकर राज किया, अब मुस्लिमों को हिस्सेदारी देनी होगी। मुजफ्फरनगर दंगे में हजारों लोग बेघर हुए। कैंपों में रात गुजारनी पड़ी। तब अखिलेश यादव सैफई में उत्सव मना रहे थे। मजलिस एत्तेहादुल यहां मदद कर रही थी।

ओवैसी ने झांसी अग्निकांड का किया जिक्र

ओवैसी ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि वह बटेंगें तो कटेंगें कहते हैं, क्या झांसी के मेडिकल कॉलेज में दस मासूमों की जान बचाने वाले याकूब के सामने यह बात बोल सकेंगे। मोदी जी कहते हैं- एक हैं तो सेफ हैं, जबकि बांग्लादेश में हालात बिगड़ने पर शेख हसीना को कहते हैं, बहन यहां आ जाओ। हम कहते हैं- अनेक हैं तो अखंड हैं।

योगी बाबा का बुलडोजर चला गया- ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से योगी बाबा का बुलडोजर चला गया। बुढ़ाना में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए बवाल को लेकर कहा कि हमारे 19 लोग जेल गए, तब लाल टोपी वाला कोई पूछने नहीं आया। आजम और अब्दुल्ला जेल चले जाते हैं, लेकिन अखिलेश नहीं, यह बात मुस्लिमों को समझनी होगी। कहा कि मुस्लिमों को 18 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा करने वाले अखिलेश के परिवार को आरक्षण मिला है।

इसे भी पढ़ें- 36 प्रधानाध्यापकों पर एक्शन, एक गलती के कारण खतरे में पड़ी नौकरी; शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में मांगा जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।