UP News: त्योहार पर मिलावटी शराब बेचना पड़ा भारी, डीएम उमेश मिश्रा के आदेश के बाद मॉडल शॉप सील
Muzaffarnagar News खतौली में शराब में मिलावट के आरोप में एक मॉडल शॉप पर सील लगा दी गई है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से माडल शाप के अनुज्ञापन को निलंबित कर दिया है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब की बोतलों में कैरामल मिला हुआ पाया गया था। विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जागरण संवाददाता, खतौली/मुजफ्फरनगर। पानी मिलाकर शराब बिक्री करने के आरोप में रोडवेज बस अड्डे के समीप स्थित मॉडल शॉप पर सील लगा दी गई है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से मॉडल शॉप के अनुज्ञापन को निलंबित कर दिया है।
आबकारी निरीक्षक विंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि गत 25 अक्टूबर को डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर टीम ने रोडवेज बस अड्डे के समीप स्थित मॉडल शॉप पर छापेमारी की थी। इस दौरान एक बैग में प्लास्टिक की दो बोतल मिली थीं, इनमें एक-एक लीटर कैरामल युक्त शराब, एक अध्धा मैजिक मूमेंट आरेंज फ्लेवर व एक पव्वा मैजिक मूमेंट वर्व सील खुले हुए तथा 90 ढ़क्कन बिना क्यूआर कोड लगे, एक सूजा बरामद हुआ था।
मौके से गिरफ्तार हुआ था विक्रेता
मौके से विक्रेता अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि फरार सह विक्रेता संजय कुमार व अनुज्ञापी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-60/64 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (2), 318 (3) व 318 (4) के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था।डीएम ने दिए थे आदेश
शराब में मिलावट के मामले में डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर दुकान के अनुज्ञापन को निलंबित कर अनुज्ञापी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है। साथ ही मॉडल शॉप पर सील लगा दी गई है। बताया कि किसी भी मदिरा दुकान पर ओवर रेटिंग, जलामिश्रण आदि की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आबकारी निरीक्षक विंद्रेश कुमार यादव, विकास चौधरी, जीत सिंह, केदार सिंह रावत, हेमंत कुमार, अमित कुमार, हरेंद्र कुमार, इंदुबाला और जगदीश कांडपाल मौजूद थे।
लूट का प्रयास करते दंपती गिरफ्तार, दो फरार
रजवाहे की पटरी पर ई-रिक्शा चालक से तमंचे के बल चालक को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने की घटना में पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य दो आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
भोपा थाने पर पुलिस गिरफ्त में आरोपित दंपत्ति : जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।