Lok Sabha Election: कितने पढे-लिखे और मालदार हैं आपके प्रत्याशी, जिन्हें आप सौंपने जा रहे हैं अपने संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी
Lok Sabha Election Muzaffarnagar Seat Candidate सपा कांग्रेस गठबंधन से प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वहीं बसपा से दारा सिंह प्रजापति ने भी पर्चा दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति रियल एस्टेट कारोबारी हैं। भाजपा प्रत्याशी ने शपथ पत्र में जारी किया संपत्ति का ब्योरा। भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की पत्नी उनसे अधिक धनवान हैं।
जागरण संवाददाता, (संजीव तोमर) मुजफ्फरनगर। बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने नामांकन पत्र के साथ अपनी संपत्ति और परिवारजनों का ब्योरा प्रस्तुत किया है। मेरठ में रक्षापुरम कालोनी निवासी दारा सिंह प्रजापति की उम्र 55 साल हैं। उनकी पत्नी कमलेश, पुत्री नेहा प्रजापति और पुत्र ऋषभ प्रजापति हैं।
इनके खिलाफ कमिश्नरी कार्यालय मेरठ में धरने के दौरान भड़काऊ भाषण देने और विकास प्राधिकरण मेरठ की ध्वस्तीकरण कार्यवाही काे रोकने संबंधित मामले दर्ज हैं। इनके पास 3.75 लाख रुपये की नगदी तथा इनकी पत्नी के पास 4.50 लाख रुपये की नगदी और दोनों आश्रितों के पास 25 हजार रुपये की नगदी हैं।
विभिन्न बैंकों में दारा सिंह प्रजापति और इनकी पत्नी के नाम छह-छह खाते हैं। यह गोल्ड बांड कंपनी में शेयरधारक हैं। इनके पास 50 ग्राम सोने के जेवर और इनकी पत्नी के नाम 100 ग्राम सोने के जेवर हैं। इसके साथ ही किला रोड मेरठ पर 0.73 एकड़ भूमि हैं। जिसकी कुल कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक हैं।
ये भी पढ़ेंः 'गांधी परिवार के हैं तो क्या हुआ, वरुण को भाजपा ने तीन बार सांसद बनवाया'...बीजेपी यूपी चीफ रामपुर चुनाव बहिष्कार पर भी बोले
इसके अलावा 2.25 करोड़ रुपये लागत की गैर कृषि भूमि भी है। जबकि इनकी पत्नी के नाम छह करोड़ रुपये कीमत की गैर कृषि भूमि हैं, जो रक्षापुरम मेरठ में बड़े भूखंड़ के रूप में है। इनके पास कुल स्थावर आस्तियां 3.90 करोड़ रुपये की हैं, जबकि इनकी पत्नी के नाम 9.0 करोड़ रुपये की है। वहीं जंगम आस्तियां 3.46 करोड़ और पत्नी के पास 5.40 करोड़ रुपये है। इनकी आय का स्रोत रियल एस्टेट व्यवसाय हैं। दारा सिंह प्रजापति जवाहर इंटर कालेज मवाना खुर्द से हाईस्कूल पास हैं।
करोड़पति हैं हरेंद्र मलिक, तीन गांव में कृषि भूमि
सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के पास करोड़ों की चल-अचल संपत्ति हैं। तीन गांवों में लगभग 75 बीघा कृषि भूमि हैं। पत्नी राजकुमारी मलिक के दो औद्योगिक इकाइयों में शेयर हैं। शहर की प्रेमपुरी कालोनी निवासी 69 वर्षीय हरेंद्र मलिक के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन का परिवार और एमपी-एमएलए कोर्ट मुजफ्फरनगर में परिवाद हैं। इनके पास कुल 3.80 लाख की नकदी और इनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये की नगदी हैं। विभिन्न बैंकों में मलिक के चार खाते हैं। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर आटो प्राइवेट लि., बाबा जी ट्रेडिंग, आशीर्वाद स्टील्स, कंचनजंगा स्टील्स में शेयर हैं।
ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी योगी सरकार, 250 प्रोजेक्ट्स के लिए 1540 करोड़ रुपए जारीइनकी पत्नी का आशीर्वाद स्टील्स, मोनट शुगर लि., कंचनजंगा स्टील्स में शेयर हैं। हरेंद्र मलिक के पास एंडेवर, मर्सिडीज और मारुति बलेनो कार हैं। इसके साथ ही 80 हजार रुपये की रिवाल्वर और एक लाख रुपये की कारबाईन हैं। इनके पास 10 ग्राम सोना और इनकी पत्नी के नाम 30 ग्राम सोना व 120 ग्राम चांदी है। जंगम आस्तियां की कुल कीमत 1.45 करोड़ रुपये और राजकुमारी मलिक के पास 87.95 लाख रुपये हैं। मलिक के नाम पर गांव काजीखेड़ा, जागाहेडी और बघरा में 75 बीघा कृषि भूमि भी है।
जिसकी अनुमानित कीमत 3.15 करोड़ रुपये हैं। इनके पास कुल स्थावर आस्तियां 6.28 करोड़ रुपये हैं। इनके आय के स्रोत कृषि, व्यापार और पेंशन हैं। साथ ही शैक्षिक योग्यता चौधरी छोटूराम डिग्री कालेज से बीएससी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।