Move to Jagran APP

भाकियू ने किया आंदोलन का एलान, राकेश टिकैत बोले- प्रशासन से बात नहीं, अब सीधे होगी आरपार की लड़ाई

Rakesh Tikait भाकियू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ठाकुर कपिल सोम के खिलाफ पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इसके विरोध में भाकियू ने आंदोलन का एलान कर दिया है। 25 जून से रतनपुरी थाने में भाकियू अनिश्चितकालीन धरना देगी। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा अब पुलिस-प्रशासन से इस मसले पर वार्ता नहीं बल्कि आरपार की लड़ाई होगी।

By Sanjeev Kumar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 20 Jun 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। भाकियू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ठाकुर कपिल सोम के खिलाफ पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इसके विरोध में भाकियू ने आंदोलन का एलान कर दिया है। 25 जून से रतनपुरी थाने में भाकियू अनिश्चितकालीन धरना देगी। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, अब पुलिस-प्रशासन से इस मसले पर वार्ता नहीं, बल्कि आरपार की लड़ाई होगी।

गुरुवार दोपहर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पदाधिकारियों की सरकुलर रोड स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई। उन्होंने कहा, ठाकुर कपिल सोम पर मुकदमे दर्ज होंगे और भाकियू पदाधिकारी घर पर सोएंगे, संगठन में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, ठाकुरों ने पंचायत कर-करके सरकार का इलाज कर दिया। सवाल उठता है, क्या सरकार ठाकुरों का इलाज करना चाह रही है?

भाकियू कपिल सोम के साथ है। जहां मुकदमा लिखा गया है, वहां पर टैंट गड़ेगा। बिजली समेत अन्य मुद्दों पर हुंकार भी रतनपुरी थाने से भरी जाएगी। राकेश टिकैत ने नईमा कांड की याद दिलाते हुए कहा, गंगनहर पर ही समस्याओं का समाधान हुआ था।  साथ ही कहा कि मुजफ्फरनगर और भाकियू को टारगेट किया जा रहा है। पदाधिकारियों की गाड़ी रोक कर चेकिंग की जा रही है।

गांव मुंड़भर और सोरम में ऊर्जा निगम छापे मारकर 25-25 लाख रुपये जुर्माना लगा रहा है। अब भाकियू आरपार का आंदोलन करेगी। जिस पदाधिकारी को डर लगता है, या जेल जाने से घबराता है, वह घर पर रहे। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार रहें। प्रशासन से कोई वार्ता नहीं होगी। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरने में शामिल होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान, कपिल सोम, प्रताप सिंह, जहीर फारूकी आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: यूपी में प्रत्येक परिवार को जारी की जाएगी फैमिली आइडी, सीएम योगी ने दिए आदेश; इस तरह करें Apply

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।