UP News: होटल के कमरे में सज-धजकर बैठी थी दुल्हन, तभी एक युवक आया और गर्दन पर चला दिया चाकू
Muzaffarnagar Bride Attacks Update News In Hindi मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित होटल ग्रैंड रेडिएंट इन में एक विवाह समारोह के दौरान दुल्हन पर चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल दुल्हन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, जागरण, मंसूरपुर (मुजफ्फरनगर)। मंसूरपुर क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर होटल ग्रैंड रेडिएंट इन में विवाह समारोह के दौरान युवक ने दुल्हन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दुल्हन घायल हो गई।आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमले के कारण विवाह में व्यवधान पड़ गया।
शामली जनपद के कैराना कोतवाली के गांव जहानपुरा निवासी अपने परिवार के साथ कस्बा कैराना में रहते हैं। वर्तमान में वह कैराना में उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष हैं। उनकी बेटी का रिश्ता सहारनपुर के कस्बा देवबंद निवासी युवक के साथ तय हुआ था। सोमवार (25 नवंबर) को विवाह की रस्म सम्पन्न होनी थी। इसके लिए मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित होटल ग्रैंड रेडिएंट इन में विवाह समारोह रखा गया था। दोपहर लगभग ढाई बजे एक कमरे में दुल्हन शिवानी व कुछ महिलाएं मौजूद थी।
चाकू से हमला करने पर मची अफरा−तफरी
तभी पारिवारिक रिश्ते का भाई कैराना निवासी दीपक सिंघल कमरे में घुस आया और दुल्हन से बात करने के बहाने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई। आरोपित दीपक को पकड़ लोगों ने चाकू छीन लिया।हंगामा होने पर मंसूरपुर इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया पुलिस बल के साथ होटल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल दुल्हन को मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में लाकर उपचार कराया गया। यहां पर मंसूरपुर पुलिस और नायब तहसीलदार सदर ने पहुंचकर जांच की है। उधर, पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया है।
आरोपित युवक से बरामद किया चाकू।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सब्जी काटने वाले चाकू से किया हमला
आरोपित युवक ने जिस चाकू से हमला किया है, उसे वह अपनी जेब में छिपाकर लाया था। चाकू सब्जी काटने के साथ वाहन की चाबी में छल्ले के रूप में डालने वाला बताया जा रहा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। बताया कि आरोपित विवाहित है, जो कैराना में अपने परिवार के साथ रहता है। आरोपित का पिता भी उद्योग व्यापार मंडल में पदाधिकारी है।पारिवारिक रिश्ते में भाई लगता है आरोपित
सोमवार प्रात: ही कैराना से घराती दुल्हन के साथ होटल पहुंचे थे। भोजन के साथ दुल्हन पक्ष विवाह की रस्म पूर्ण कराने में लगा था। किसी को अंदेशा नहीं था कि आरोपित दीपक ऐसी घिनौनी हरकत करेगा। वह पारिवारिक रिश्ते में दुल्हन का भाई लगता है। इस कारण उसके दुल्हन के कमरे में आने पर कोई ऐतराज नहीं कर सका।ये भी पढ़ेंः आतिशबाजी, शराब और हंगामा...दुल्हन बोली- नहीं करूंगी शादी, शाहजहांपुर में बिना शादी के लौटा दूल्हा ये भी पढ़ेंः Sambhal Violence: जिन गलियों में सुनाई देता था बच्चों का शाेर, अभी पसरा है सन्नाटा; छावनी में तब्दील संभलदेर रात तक चलती रही बात
घटना के बाद विवाह समारोह में व्यवधान पड़ गया। दुल्हन उपचार के बाद शाम छह बजे पुन: होटल पहुंची तो स्वजन ने रस्म निभाने की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच दूल्हे पक्ष के लोगों ने विवाह से इनकार कर दिया। इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया ने बताया कि वर और वधू पक्ष के लोगों की पुलिस की मौजूदगी में वार्ता चल रही है। देर रात तक दुल्हन होटल में थी।होटल ग्रैंड रेडिएंट इन में विवाह समारोह में एक रिश्तेदार ने दुल्हन पर चाकू से हमला किया। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित के विरुद्ध तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दुल्हन की हालत खतरे से बाहर है। - राम आशीष यादव, सीओ, खतौली