शादी के मंडप में इंतजार करते रहे घराती, बुलेट बाइक नहीं मिलने पर दूल्हा नहीं ले आया बारात, भोपा की घटना
UP News- मुजफ्फरनगर में दहेज में बुलेट बाइक और 5 लाख रुपये देने से इंकार पर दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। लड़की पक्ष ने शादी की तैयारियां की थीं। दूल्हे ने मोबाइल पर दहेज की मांग की जिसे लड़की पक्ष ने अस्वीकार किया। पुलिस ने लड़की पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनों पक्षों से बातचीत कर कार्रवाई शुरू की।
संवाद सूत्र, मुजफ्फरनगर। दहेज में बुलेट बाइक और पांच लाख रुपये देने से इंकार करने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, जिसके चलते लड़की पक्ष की शादी की सभी तैयारियां धरी रह गई। बारात घर में सजा मंडप व बारातियों व मेहमानों को खाना भी लगा रहा गया।
यह है पूरा मामला
भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी सरोज देवी ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि लगभग दो माह पहले उसने अपनी बेटी का रिश्ता पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव तुगलकपुर निवासी युवक के साथ तय किया था, जिसमें चार नवंबर को उसकी बेटी की बारात आनी थी।
शादी के लिए परिजनों ने सभी रिश्तेदारों को कार्ड बांट दिए थे और सभी तैयारियां पूर्ण कर ली थी। तीन नवंबर को गांव तुगलकपुर पहुंचकर सगाई की रस्म अदा की गई थी, जिसमें लाखों का सामान दिया। शादी के लिए गांव छछरौली में भोकरहेड़ी रोड पर बुक किए गए सिम्फनी फार्म्स में बारातियों का खाना व मंडप आदि सजाया गया था।
आरोप है कि इसी दौरान दूल्हे ने उनकी बेटी के मोबाइल फोन पर कॉल कर दहेज में बुलेट बाइक व पांच लाख रुपये की मांग की। बेटी ने इतनी बड़ी रकम व बुलेट बाइक देने में असमर्थता जाहिर की। परिजनों ने दूल्हे के भाई से बात की।
सोमवार को पूरा दिन बारात आने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं आई। प्रभारी निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि लड़का पक्ष से संपर्क किया जा रहा है। दोनों पक्षों से बातचीत कर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।