Move to Jagran APP

बसपा ने दौड़ाई सोशल इंजीनियरिंग की ट्रेन, मायावती ने दंगों का जिक्र कर जाट-मुस्लिम और दलित एकजुटता का खेला दांव

Lok Sabha Election 2024 बसपा ने एक बार फिर राजनीतिक ट्रैक पर सोशल इंजीनियरिंग की ट्रेन दौड़ाई। मुजफ्फरनगर की जनसभा से खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने टिकटों के बंटवारे में अपनाए इसी फार्मूले को समझाया। मायावती का जोर जाट-मुस्लिम और दलित वोटरों को इकट्ठा करने पर रहा क्योंकि वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव और 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने ऐसा ही कर पार्टी को मजबूत किया था।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 15 Apr 2024 08:27 AM (IST)
Hero Image
मायावती ने दंगों का जिक्र कर जाट-मुस्लिम और दलित एकजुटता का खेला दांव

संजीव तोमर, मुजफ्फरनगर। (Lok Sabha Election 2024) बसपा ने एक बार फिर राजनीतिक ट्रैक पर सोशल इंजीनियरिंग की ट्रेन दौड़ाई। मुजफ्फरनगर की जनसभा से खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने टिकटों के बंटवारे में अपनाए इसी फार्मूले को समझाया।

मायावती का जोर जाट-मुस्लिम और दलित वोटरों को इकट्ठा करने पर रहा, क्योंकि वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव और 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने ऐसा ही कर पार्टी को मजबूत किया था।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर से मुस्लिम ही प्रत्याशी उतारना चाहते थे, लेकिन वर्तमान परिवेश में उन्हें बहुत डराया हुआ है। रविवार को जीआइसी के खेल मैदान पर जनसभा में वैसे तो बसपा सुप्रीमो मायावती के निशाने पर कांग्रेस, भाजपा और सपा रही, लेकिन शुरुआत से लेकर भाषण के अंत तक जाट और मुस्लिम मतदाताओं पर डोरे डालती नजर आईं।

अफवाह फैलाने का लगाया आरोप

यह भी कहा कि जब बसपा का जनाधार बढ़ाने का प्रयास हुआ, तो अफवाह फैलाई गई कि बसपा उच्च वर्ग और जाटों के खिलाफ है, जबकि प्रदेश में चार बार बसपा की सरकार में किसानों के हित में अनेक कार्य किए।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के घोषणा पत्र के प्रलोभन में मत आना। बसपा घोषणा पत्र जारी नहीं करती, बल्कि कार्य करने में विश्वास रखती है। बसपा सरकार में किसानों को सर्वाधिक गन्ना मूल्य मिला है। आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा दलित और आदिवासियों का कोटा पूरा नहीं हुआ है। अनुसूचित वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण नहीं मिल रहा तथा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण नहीं है। अल्पसंख्यक के हालात बेहद खराब हैं।

भाजपा सरकार गरीब परिवारों को फ्री में जो खाद्य सामग्री दे रही है, उससे भला नहीं होगा। युवाओं को रोजगार देने से इस समस्या का समाधान होगा।

बता दें कि वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने मुजफ्फरनगर जिले में कुल नौ सीटों में से कांधला, खतौली, जानसठ और चरथावल सीटें जीती थी, जबकि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर से कादिर राना और कैराना सीट पर तबस्सुम हसन बसपा के टिकट पर ही सांसद चुने गए थे।

बताई भविष्य की रणनीति

भविष्य की रणनीति का खाका खींचते हुए मायावती ने कहा कि सर्वजन हिताय की नीति पर काम करेंगे। किसान, श्रमिक, छोटे व्यापारी और अल्पसंख्यक पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

महापुरुषों के सपने किए जाएंगे साकार

बसपा सुप्रीमो ने छत्रपति शाहूजी महाराज, नारायण गुरु, भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम लेकर कहा कि इन सभी महापुरुषों के सम्मान में कभी कोई कमी नहीं होगी, बल्कि इनके सपने साकार किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस के लिए मुसीबत बना यह नेता, तीन हजार कांग्रेसियों को भाजपा में कराया शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।