स्पा सेंटर में देह व्यापार धंधे का भंडाफोड़, युवतियों ने बताई जिस्मफरोशी की हकीकत, दिल्ली-हरियाणा से आती थी लड़कियां
स्पा सेंटर में अनैतिक व्यापार के धंधे में सात की गिरफ्तार की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच युवती और दो युवकों को मौके से पकड़ा है। पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। जिसे कब्जे में ले लिया है। युवतियाें ने बताया कि उन्हें यहां के दंपती ने बुलाया था। दंपती फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने ग्रांड प्लाजा माल में स्थित स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक व्यापार का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवक और पांच युवतियों को पकड़ा है, जबकि स्पा संचालक दंपती फरार हो गया, जो हरियाणा का रहने वाला है।
देह व्यापार की सूचना पर मारा था छापा
पुलिस अधिकारियों को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि नई मंडी थानाक्षेत्र के भोपा रोड पर ग्रांड प्लाजा माल में स्थित दा रायल सेलून एवं स्पा एक्युप्रेशर सेंटर में अनैतिक व्यापार चल रहा है। सूचना पुख्ता होने पर मंगलवार को स्पा सेंटर पर छापेमारी के लिए टीम तैयार की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ मंडी हेमंत कुमार और नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह के साथ महिला पुलिसकर्मी स्पा सेंटर पहुंचे, जहां पहले से एक महिला और एक व्यक्ति स्पा सेंटर के बाहर खड़े थे। वह पुलिस को देखकर चले गए।
ये भी पढ़ेंः PM Modi Mathura Visit: अब श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री हेमा मालिनी प्रस्तुत करेंगी नृत्य नाटिका
पांच युवतियों और दो युवकों को पकड़ा
पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा, तो पांच युवतियां और दो युवकों को पकड़ लिया। दोनों युवक पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। पुलिस युवक और युवतियों को लेकर कोतवाली आ गई।युवतियों से पूछताछ के बाद नई मंडी थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, स्पा सेंटर को सोनिया और उसका पति सुखवंत सिंह उर्फ विक्की गिल निवासी 109 वाधवाराम कालोनी नूरवाल पानीपत हरियाणा (हाल निवासी शांतिनगर, मुजफ्फरनगर) चला रहे थे, जो पुलिस को देखकर भाग गए।
ये भी पढ़ेंः आगरा में पालनहार मां का संघर्ष; बेटी की सिपुर्दगी को हाईकोर्ट पहुंची, राजकीय बाल गृह शिशु में 15 महीने से निरुद्ध है बालिका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।