Move to Jagran APP

UP News: बुरी तरह लड़ रहे थे, पुलिस को मास्टर जी की तरह हड़काना पड़ा; जमकर लाठी-डंडे भी चले

मुजफ्फरनगर में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और छह लोगों को हिरासत में लिया है। एक अन्य मामले में बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर दंपती से मारपीट कर दी।

By Mukesh Tyagi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 23 Oct 2024 05:29 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरनगर के रूड़की रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों में होती जबरदस्त मारपीट। सौजन्य वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। टंकी से पानी भरने को लेकर रुड़की रोड पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग चोटिल हो गए। इस घटना को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। 

नगर कोतवाली अंतर्गत रुड़की रोड झुग्गी झोपड़ी में कई परिवार रहते हैं। मंगलवार को दो पक्षों में टंकी से पानी भरने को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, जिसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई थी, जिसके चलते कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया था।

पुलिस ने हड़काकर कराया शांत

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों जमकर हड़का कर शांत किया और दोनों पक्षों के छह लोगों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। नगर कोतवाल अक्षय शर्मा ने बताया, दोनों पक्षों के छह लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी डंडे से एक दूसरे पर हमला करती हुई नजर आ रही हैं।

बच्चों के विवाद में घर में घुसकर मारपीट, दंपती सहित तीन घायल

मेरठ : बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर दंपती से मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आए पीड़ित के भाई को भी हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया। हमलावर आसपास के लोगों के आने पर पथराव करते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने घायलों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोहियानगर थाना क्षेत्र के मजीद नगर अहमद नगर निवासी महबूब ने बताया कि मंगलवार को उसके बच्चों का पड़ोसी शकील के बच्चों से विवाद हो गया था। जिसके बाद शकील अपने बेटे हुसैन, भाई नदीम और 4-5 साथियो के साथ लाठी- सरिया लेकर उनके घर में घुस आया।

शबनम की हालत गंभीर

आरोप है कि उक्त सभी उसके व पत्नी शबनम के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में शबनम गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने भाई जफरू के साथ भी मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शबनम की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें - 

'जब बोलना नहीं आता तो क्यों बोलते हो', गुटबाजी पर विधायकों से अखिलेश नाराज; कहा- मैंने वीडियो देखा है…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।