Move to Jagran APP

'...वे अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करेंगे', मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में बोले CM Yogi; विपक्ष से पूछे तीखे सवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 का जिक्र किया। इसके साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को चुप्पी पर घेरने की कोशिश की। सीएम योगी ने कहा कि आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 08 Nov 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में बोले सीएम योगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 का जिक्र किया। इसके साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को चुप्पी पर घेरने की कोशिश की।

सीएम योगी ने कहा कि आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए।

सीएम योगी के सवाल?

सीएम योगी ने सवाल किया कि विपक्ष इस पर चुप क्यों है? फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, जम्मू-कश्मीर को मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हैं?

भाजपा नेतृत्व चाहता है एक भारत श्रेष्ठ भारत: योगी

मुजफ्फरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए एक भारत श्रेष्ठ भारत चाहता है जबकि इंडी गठबंधन देश के विभाजन को बढ़ावा देना चाहता है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को बहाल करने संबंधी प्रस्ताव पर सपा और कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। अब सपा को सफाचट करने का अवसर आ गया है। सपा प्रत्याशी का ससुर दंगों का सरगना है।

शुक्रवार को मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर मोरना में भाजपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में जनसभा हुई। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और रालोद गठबंधन की सरकार में किसानों, नौजवानों और व्यापारियों समेत सभी वर्गों के हित में कार्य किए जा रहे हैं। 2017 से पहले मुजफ्फरनगर दंगों की आग में जलता था, लेकिन आज यहां के गुड़ की खुशबू दुनिया भर में फैल रही है।

अपराध करने वालों को अच्छी तरह पता है कि भाजपा के शासन में गुंडागर्दी करने वालों का क्या अंजाम होता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का नया ब्रांड यही है, जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई। सपा के इंटरनेट मीडिया सेल की भाषा देखो वह कितनी खराब है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीरापुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी का ससुर दंगों का सरगना है, उनके यहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। तत्कालीन सपा सरकार में इनको सरकारी आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था। अब कांग्रेस और सपा में खटपट शुरू हो गई है, अब जनता सपा को सफाचट कर देगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।