भारतीयों की रसोई में है कोरोना की दवा: कर्मवीर
बाबा रामदेव के बाद अब उनके गुरु भाई योगगुरु कर्मवीर ने कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेद काढ़ा बनाने का दावा किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया है कि कोरोना की दवाई भारतीयों की रसोई में रखी है। आयुर्वेद व्यक्ति को आरोग्य बना देता है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 30 Jun 2020 11:41 PM (IST)
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बाबा रामदेव के बाद अब उनके गुरु भाई योगगुरु कर्मवीर ने कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेद काढ़ा बनाने का दावा किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया है कि कोरोना की दवाई भारतीयों की रसोई में रखी है। आयुर्वेद व्यक्ति को आरोग्य बना देता है।
पुरकाजी में गंग नहर किनारे स्थित महर्षि पंतजलि अंतरराष्ट्रीय योग विद्यापीठ आश्रम में मंगलवार दोपहर योग गुरु स्वामी कर्मवीर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने कोरोना रोग दिया है तो उसका बचाव भी दिया है। कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर 40 जड़ी बूटियों से कल्पम काढ़ा तैयार किया है। बताया कि इसके सेवन से वायरस से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। ये एक तरह से इम्यूनिटी बूस्टर है। कहा कि भारतीयों की रसोई में कोरोना की दवाई रखी है। किचन में रखे मसाले और लहसुन आदि खाने से ही कोरोना का असर भारत में कम हुआ है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद हर तरह के रोग से स्वस्थ्य व्यक्ति की रक्षा करता है। स्वामी ने संदेश दिया कि कोई रोग शरीर में न होने पाए इसके लिए योग करना चाहिए। बताया कि योगाभ्यास, प्रणायाम आदि दवाई से भी बढ़कर है। स्वामी ने लोगों से बर्गर, चाऊमीन आदि छोड़कर सब्जी, दाल व चपाती खाने को कहा। 14 साल काम किया रामदेव के साथ पत्रकारों द्वारा बाबा रामदेव से संबधों को लेकर पूछे गए सवालों को मुस्कराते हुए टालते रहे। ज्यादा कुरेदने पर सिर्फ इतना बताया कि दोनों ने साथ मिलकर 14 साल काम किया है। तीन साल असम में किया, बाकी दिन हरिद्वार में साथ-साथ रहे। काढ़े की कीमत को लेकर भी वेबसाइट पर मूल्य पड़ा होने की बात कही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।