Move to Jagran APP

UPPCL: दिन निकलते ही पकड़े चोर, यूपी में सुबह-सुबह छापेमारी कर रही है बिजली विभाग की टीम

मुजफ्फरनगर में बिजली चोरों पर ऊर्जा निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पांच बिजली चोर पकड़े गए। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। निगम ने निरंतर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाने की योजना बनाई है। बताया गया कि गुरुवार को भी क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी होगी। विद्युत चोरों के साथ बकाएदारों से वसूली अभियान भी चलेगा।

By Dilshad Ali Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 26 Sep 2024 05:34 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरनगर के सरवट क्षेत्र में जांच करती ऊर्जा निगम की टीम। सौ. एक्सईएन
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। बकाएदारों के साथ बिजली चोरों ने भी ऊर्जा निगम के सिरदर्द कर रखा है। बिजली चोर राजस्व को चूना लगा रहे हैं। बुधवार को दिन निकलने से पहले ऊर्जा निगम की टीम ने पांच बिजली चोर पकड़े हैं। जिनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। ऊर्जा निगम की कार्रवाई से बिजली चोरों में अफरातफरी मच गई।

निगम ने निरंतर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई है। बुधवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण के प्रथम खंड के अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा, एसडीओ राघवेंद्र सिंह, अवर अभियंता जतन कुमार, विजय कुशवाह के साथ मिलकर सरवट व लद्दावाला क्षेत्र में विद्युत चाेरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान प्रात: पांच बजे शुरू कर आठ बजे तक चलाया गया।

इस दौरान लद्दावाला क्षेत्र में सलीम पुत्र शरीफ, सलीम पुत्र सगीर, शकीला पत्नी वाजिद अली, महराना पत्नी राशिद, आसमा पत्नी इनाम त्यागी ने यहां पर मुख्य लाइन में कट लगाकर उससे चोरी होती मिली है। इसके बाद टीम ने पांचों उपभोक्ताओं के विरुद्ध एंटी थेप्ट थाने में अभियोग दर्ज कराया गया है। अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा ने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। गुरुवार को क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी होगी। विद्युत चोरों के साथ बकाएदारों से वसूली अभियान भी चलेगा।

आज प्रभावित रहेगी आपूर्ति

मुजफ्फरनगर: अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक एलएंडटी कंपनी के द्वारा फीडर बाइफरकेशन का कार्य किया जाएगा। इसके चलले प्रथम खंड से जुड़े रुड़की रोड़ उपकेन्द्र से निर्गत 11 केवी फीडर के मोहल्ला आनन्दपुरी, जनकपुरी, रामपुरी, इन्द्रा कालोनी में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।