छात्रा को युवकों ने सरेराह खेत में खींचा, हंगामा
कसौली गांव की एक छात्रा अन्य छात्राओं के साथ कुटेसरा के एक कॉलेज से प्रवेश-पत्र लेकर घर लौट रही थी।
चरथावल : कसौली गांव की एक छात्रा अन्य छात्राओं के साथ कुटेसरा के एक कॉलेज से प्रवेश-पत्र लेकर घर लौट रही थी। आरोप है कि दूसरी ओर से दूसरे समुदाय के बाइक पर आए चार युवकों ने गांव से कुछ दूरी पर रास्ते में छात्रा को रोककर जबरदस्ती ईंख के खेत में खींच लिया। घटना से भयभीत अन्य छात्राओं ने शोर मचाते हुए ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की भीड़ को आता देख आरोपित छात्रा को छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने भागते दो युवकों को दबोच लिया और मारपीट की। सूचना पर पुलिस दौड़ी और क्षुब्ध ग्रामीणों के चंगुल से बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को छुड़वाकर एक कमरे में बंद कर उनकी जान बचाई। गुस्साए ग्रामीणों ने युवकों की बाइक को आग लगाने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी सिटी ओमवीर ¨सह, सीओ सदर रिजवान अहमद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को समझाने का प्रयास किया। घटना को लेकर तनाव व्याप्त हो गया। ग्रामीण पकड़े गए युवकों को स्वयं सजा देने की जिद पर अड़े थे। एसपी सिटी ने पुलिस की घेराबंदी कर दोनों पकड़े गए युवकों को कमरे से निकालकर पुलिस को गाड़ी में बैठाकर थाने पहुंचाया। बजरंग दल नेता अंकुर राणा, मोहित राणा, अनिल कुमार ने घटना को शर्मानाक बताते हुए थाना प्रभारी से आरोपितों के विरुद्ध रासुका लगाने की मांग की है। एसपी सिटी ओमवीर ¨सह का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। चार के खिलाफ तहरीर दी
देर रात छात्रा के चाचा की ओर से थाने में तहरीर दी गई है, जिसमें कहा गया कि उसकी भतीजी स्कूल से दो छात्राओं के साथ गांव लौट रही थी। रास्ते में रजवाहे के पुल के पास पीछा कर रहे कुटेसरा के चार युवकों शाहनवाज, फरान, सुहेल और अमन जबरदस्ती छात्रा को खींचकर ईंख के खेत में ले गए और जबरदस्ती करने लगे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने छात्रा को छुड़ाकर शाहनवाज व फरान को मौके से दबोच लिया।