फ्री फायर कैफे में हो रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा तो मुंह छिपाने लगे 50 युवक-युवतियां
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो कैफे सेंटरों पर छापेमारी की जहां अनैतिक कार्य हो रहे थे। 50 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया और उनके परिजनों को सौंप दिया गया। कैफे संचालक दंपती समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने आपत्तिजनक सामान और शराब बरामद की। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। कैफे की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दो कैफे सेंटरों पर छापेमारी कर पुलिस ने वहां से 50 युवक-युवतियों को पकड़ा और थाने ले जाने के बाद छोड़ दिया, जो शहर के नामचीन कॉलेज में पढ़ते हैं और ड्रेस में थे। पुलिस ने दंपती समेत चार कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सगे भाई हैं।
आपत्तिजनक हालत में पकड़े युवक-युवतियां
एएसपी एवं सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया, सोमवार को उन्हें सूचना मिली थी कि महावीर चौक स्थित स्वरूप कांप्लेक्स में दो कैफे सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य होता है।
इसी आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह व महिला थाना पुलिस को साथ लेकर पहले कांप्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर स्थित कैफे कार्नर पर छापेमारी की तो उसमें छोटे-छोटे केबिन बने हुए थे, जिसे डार्क रूम का लुक दे रखा था। यहां पुलिस ने 20 युवक व युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
कैफे सेंटर की तलाशी लेने पर पुलिस को बीयर की कैन, बोतल और आपत्तिजनक सामान मिला। यहां से पकड़े गए युवक व युवतियों को महिला पुलिसकर्मियों के साथ सिविल लाइंस थाने भेज दिया और पुलिस ने कैफे के संचालक दो भाई को हिरासत में ले लिया है।
कैफे सेंटर को दे रखी थी रेस्टोरेंट की शक्ल
इसके बाद अधिकारियों ने सेकंड फ्लोर पर स्थित फ्री फायर कैफे सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान वहां कैफे संचालिका और उनका पति मौजूद था। बाहर की तरफ से कैफे सेंटर को रेस्टोरेंट की शक्ल दे रखी थी, लेकिन इसके पीछे छोटे-छोटे केबिन बने थे, जहां युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में बैठे हुए थे।
पुलिस ने युवक व युवतियों को लाइन में खड़ा कर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि अधिकांश युवक व युवतियां शहर के नामचीन कॉलेज में पढ़ते हैं और कॉलेज की ड्रेस में थे। सभी के नाम पते नोट करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोतवाली भेज दिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया, दोनों कैफे सेंटरों से 50 युवक व युवतियां पकड़ी गई थी। सभी को उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।