Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन के परिवार में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर विवाद, एक्टर के भाई ने संपत्ति बंटवारे को दाखिल किया वाद
Nawazuddin Siddiqui News बालीवुड फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में एक ओर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी ने पैतृक संपत्ति का बंटवारा करने की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद फारूकी ने बताया कि कस्बा बुढाना में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता नवाबुद्दीन के नाम सैंकड़ो करोड़ की संपत्ति थी।
By Rashid AliEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 19 Dec 2023 10:47 PM (IST)
राशिद अली, मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में करोड़ों रुपये कीमत की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद पैदा हो गया है। छोटे भाई शमशुद्दीन ने संपत्ति बंटवारे की मांग करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने नवाजुद्दीन की माता महरुन्निशा सहित परिवार के अन्य सदस्यों को नोटिस जारी कर पक्ष रखने का आदेश दिया है। इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की गई है।
बालीवुड फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में एक ओर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी ने पैतृक संपत्ति का बंटवारा करने की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद फारूकी ने बताया कि कस्बा बुढाना में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता नवाबुद्दीन के नाम सैंकड़ो करोड़ की संपत्ति थी।नवाबुद्दीन के निधन के बाद संपत्ति की मौजूदा वारिस उनकी पत्नी मेहरुनिशा हैं। उन्होंने बताया कि संपत्ति के वारिस और अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई की ओर संपत्ति बंटवारे का एक वाद 17 नवंबर 2023 को सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में डाला गया था। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए वादी शमशुद्दीन की माता मेहरुनिशा और भाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित बाकी सात वारिसों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की है।
पिता ने सभी भाइयों में बराबर संपत्ति देने को की थी वसीयत
प्रापर्टी बंटवारे के लिए सिविल कोर्ट में वाद दायर करने वाले शमशुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनके पिता अपने जीवित रहते हुए पैतृक संपत्ति सभी सात भाइयों और बहन तथा मां के बीच बराबर बंटवारे की बात कहते थे, एक तरह से यह उनकी जुबानी वसीयत थी। बताया कि पिता के देहांत के बाद से उन्हें संपत्ति बंटवारे की आवश्यकता महसूस हो रही थी। पैतृक संपत्ति की कीमत लगभग 100 करोड़ से ज्यादा है। जिनमें कस्बा बुढ़ाना में कई मकान, दुकानें और मार्केट तथा अन्य संपत्ति हैं। बताया कि प्रापर्टी बंटवारे को लेकर उन्होंने वाद दायर किया है।
यह भी पढ़ें: Nawazuddin : बढ़ सकती हैं नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मुश्किलें, आलिया को मिला एक और मौका, कोर्ट ने कहा- पूरा हक है…