होटल-ढाबों पर पहुंच रही टीम! यूपी में बिजली विभाग की की ताबड़तोड़ छापेमारी, 12 जगह पकड़ी चोरी
बिजली चोरी और बकाया वसूली के लिए मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 50 से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच में 12 स्थानों पर बिजली चोरी पाई गई। एक ढाबे पर मीटर शंट करके बिजली चोरी और तीन ढाबों पर क्षमता से अधिक विद्युत उपयोग पकड़ा गया। ढाबा संचालकों को चेतावनी दी गई और अभियान गुरुवार को भी जारी रहेगा।
25 ढाबों पर हुई चेकिंग
सहारनपुर में भी ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी
सहारनपुर में भी विद्युत निगम की टीम ने चार ढाबों पर बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने 229 ढाबों की चेकिंग के दौरान चार मीटर में बिजली चोरी होती पकड़ी। इनमें मीटर टैंपर और केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की।सहारनपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी राजमार्ग और लिंक मार्ग स्थित ढाबे, होटल आदि पर विद्युत निगम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मीटरों की जांच की गई। विद्युत निगम की टीम ने 229 ढाबों पर मीटर की जांच की। चेकिंग के दौरान चार ढाबों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इनमें एक नग ढाबा परिसर में मीटर टैंपर कर विद्युत चोरी मिली। जबकि तीन ढाबा परिसर में केबिल में कट कर बिजली चोरी बिजली चोरी की जा रही थी।
इन पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई। मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर टीम चेकिंग के लिए निकली। होटल और ढाबों पर लगे मीटरों की जांच की गई। कुछ स्थानों पर बिजली चोरी मिली। नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।