Move to Jagran APP

होटल-ढाबों पर पहुंच रही टीम! यूपी में बिजली विभाग की की ताबड़तोड़ छापेमारी, 12 जगह पकड़ी चोरी

बिजली चोरी और बकाया वसूली के लिए मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 50 से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच में 12 स्थानों पर बिजली चोरी पाई गई। एक ढाबे पर मीटर शंट करके बिजली चोरी और तीन ढाबों पर क्षमता से अधिक विद्युत उपयोग पकड़ा गया। ढाबा संचालकों को चेतावनी दी गई और अभियान गुरुवार को भी जारी रहेगा।

By Dilshad Ali Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 14 Nov 2024 04:06 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ढाबों पर जांच करती ऊर्जा निगम की टीम। सौ. एक्सईएन
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली को लेकर होटल एवं ढाबों पर विशेष चेकिंग अभियान बुधवार को जारी रहा। दूसरे दिन 50 से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर चेकिंग हुई, जिनमें से 12 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। एक ढाबे पर मीटर शंट कर बिजली चोरी करना पकड़ा गया है। तीन ढाबों पर क्षमता से अधिक भार पकड़ा गया है।

मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा, नीरज कुमार, अनूप सिंह, अमित झा और गुलशन गोयल ने अलग अलग टीम के साथ मुजफ्फरनगर शहर के साथ ही दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित होटल एवं ढाबों पर चेकिंग की।

25 ढाबों पर हुई चेकिंग

भोपा फ्लाइओवर से लेकर रामपुर तिराहा तक ही 25 ढाबों पर चेकिंग हुई। इस दौरान श्याम ढाबा पर मीटर से छेड़छाड़ पकड़ी गई है। मीटर को शंट कर बिजली उपभोग किया जा रहा था। इस ढाबा विद्युत कनेक्शन काट दिया है। ढाबा संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं, तीन ढाबों पर क्षमता से अधिक विद्युत प्रयोग हो रही थी। इन ढाबा संचालकों को भार बढ़ाने के लिए आवेदन करने को चेताया गया। टीम ने लगभग 25 से अधिक ढाबों पर जांच की है। बताया कि गुरुवार को भी अभियान जारी रहेगा। अभियान के तहत बकाएदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

सहारनपुर में भी ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी

सहारनपुर में भी विद्युत निगम की टीम ने चार ढाबों पर बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने 229 ढाबों की चेकिंग के दौरान चार मीटर में बिजली चोरी होती पकड़ी। इनमें मीटर टैंपर और केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की।

सहारनपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी राजमार्ग और लिंक मार्ग स्थित ढाबे, होटल आदि पर विद्युत निगम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मीटरों की जांच की गई। विद्युत निगम की टीम ने 229 ढाबों पर मीटर की जांच की। चेकिंग के दौरान चार ढाबों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इनमें एक नग ढाबा परिसर में मीटर टैंपर कर विद्युत चोरी मिली। जबकि तीन ढाबा परिसर में केबिल में कट कर बिजली चोरी बिजली चोरी की जा रही थी।

इन पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई। मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर टीम चेकिंग के लिए निकली। होटल और ढाबों पर लगे मीटरों की जांच की गई। कुछ स्थानों पर बिजली चोरी मिली। नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।