मुजफ्फरनगर में खेत की डोल काटने के विवाद में बवाल, किसान की बेरहमी से हत्या, स्वजन घायल, तनाव के बाद PAC तैनात
Muzaffarnagar Crime News In Hindi मुजफ्फरनगर जिले के गांव भमेला में देर रात हुआ था संघर्ष। घर पर हुए हमले में किसान की पत्नी-पुत्र और भाभी गंभीर घायल हुए हैं। गांव में तनाव के चलते पीएसी तैनात कर दी है। इस घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहाैल है। पुलिस हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 21 Oct 2023 11:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में खेत की डोल काटने के विरोध में देर रात बवाल हो गया। डोल काटने से नाराज एक वर्ग ने किसान के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और लोहे की रोड से हमला करते हुए बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी।
जबकि किसान की पत्नी, पुत्र और भाभी को गंभीर घायल कर दिया। झगड़े में मृतक किसान के दो पड़ोसी भी गंभीर घायल हो गए। सभी घायलाें को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव के लते पीएसी तैनात कर दी गई है।
रात में हुआ था विवाद
थाना तितावी क्षेत्र के गांव भमेला में ओमप्रकाश और कालू पुत्र करण सिंह के खेत मिले-मिले हुए हैं। शुक्रवार को दोनों के बीच खेत की डोल काटने को लेकर विवाद हुआ था। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के बीच पंचायत में फैसला करने की बात हुई थी।ये भी पढ़ेंः UP Police के बाबू ने नियम रखे ताक पर; 'रिवाल्वर गर्ल' प्रियंका मिश्रा को फिर बनाया आरक्षी, दो दिन में बर्खास्त
उसके बाद दोनों पक्ष के लोग अपने घर लौट गए थे। देर रात दोनों पक्ष की पंचायत होनी थी। जिसमें एक पक्ष ही मौके पर पहुंचा। दूसरे पक्ष का इंतजार देख पहले पक्ष के करीब डेढ दर्जन से अधिक लोग दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश के घर पहुंच गए और हमला बोल दिया।
ये भी पढ़ेंः Agra Lucknow Expressway पर जबरदस्त हादसा, मधुबनी जा रही कार के परखच्चे उड़े, दाे महिलाओं सहित तीन की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।