Move to Jagran APP

UP News: पीएनबी के तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने रचा मकान हड़पने का षड्यंत्र, धाेखाधड़ी का केस हुआ दर्ज

UP News पीएनबी शाखा के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक तत्कालीन प्रबंधक समेत कर्मचारियों ने लोन नहीं चुकाने पर एक उपभोक्ता का मकान हड़पने के लिए साजिश रच डाली। नीलामी से 20 दिन पहले ही मकान पर लोन को पास करा लिया। पीड़ित को व्यापार में घाटा हुआ था जिसके कारण वो ऋण नहीं चुका पा रहा था। इसका फायदा प्रबंधन ने उठाया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
Muzaffarnagar: प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक, तत्कालीन प्रबंधक समेत कर्मचारियों ने ऋण नहीं चुकाने पर उपभोक्ता का मकान हड़पने के लिए षडयंत्र रच दिया। बैंक अधिकारियों ने मकान संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी नीलामी में बेचना दिखा दिया। मामले का राजफाश हुआ तो उपभोक्ता और बैंक में खलबली मच गई।

पीड़ित का आरोप है कि मामला देहरादून न्यायालय में विचाराधीन है, उसके बावजूद उसके मकान को वास्तविक मूल्य से कम कीमत में बेच दिया गया। इस प्रकरण में पंजाब नेशनल के मुख्य प्रबंधक प्रबंधक समेत संपत्ति खरीदने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी और षड्यंत्र बेचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

नई मंडी थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरी कालोनी निवासी प्रदीप मित्तल पुत्र स्व. रामरतन मित्तल ने दर्ज कराए अभियोग में बताया उसका एक मकान नंबर 15 गली नंबर 1 मोहल्ला द्वारिकापुरी में है। जिस पर पीएनबी बैंक का ऋण चल रहा था, लेकिन व्यापार में हानि में होने के कारण ऋण जमा नहीं कर पा रहा था। जिसका लाभ उठाकर बैंक कर्मचारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से बिना सरफेसी कार्रवाई किए ही मकान की नीलामी करा दी। पीड़ित ने मामले को लेकर डीआरटी कोर्ट देहरादून में वाद दायर कर रखा है। जिसमें कोई निर्णय नहीं आया है। किया।

न्यायालय में जवाब दाखिल करने पर मिली जानकारी

इसी बीच बैंक अधिकारियों ने 12 सितंबर 2024 को न्यायालय में जवाब दाखिल किया। जिसमें पीड़ित को मालूम हुआ कि बैंक कर्मचारी व नीरज कुमार गोयल ने उसके मकान को धोखाधड़ी से अपने नाम करा लिया है। बैंक अधिकारियों ने मकान की नीलामी दिनांक 12 अप्रैल 2022 को हुई थी।

नीलामी से 20 दिन पहले कराया लोन पास

आरोप है कि मकान पर नीरज कुमार गोयल ने पीएनबी बैंक कर्मचारियों व सेवी फाईनेंस प्राइवेट लिमिटेड से मिलकर नीलामी से 20 दिन पहले दिनांक 28 मार्च 2022 में ही ऋण पास करा लिया, जो संभव नहीं है। इससे साबित है कि आरोपित बैंक कर्मचारी नीरज गोयल व पीएनबी के जसवेन्द्र सिंह, नई मंडी शाखा के तत्कालीन प्रबंधक आशीष कुमार और सेवी प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों ने बैंक में बंधक रखे गए (ऋण के समय जमानत के तौर पर रखे कागजात) मकान के पेपर निकाल कर फर्जी तरीके से ऋण लिया है। आरोप है कि बैंक में मोरगेज सम्पत्ति का वास्तविक मूल्य से बहुत कम कीमत पर फर्जी पेपर तैयार कर षड्यंत्र रचा गया है।

ये भी पढ़ेंः Moradabad News: भाई की आत्महत्या का बदला लेने के लिए प्रिंसिपल की हत्या, पुलिस ने दो हत्यारोपित किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः एसपी कुंवर अनुपम सिंह की सख्त कार्रवाई: पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

एसपी के आदेश पर नई मंडी पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के जसविंदर सिंह, नई मंडी शाखा के आशीष कुमार और संपत्ति खरीदने वाले बैंक कर्मचारी नीरज कुमार गोयल समेत सेवी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

एक व्यक्ति की शिकायत पर बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई स्पष्ट होगी। - दिनेश चंद बघेल, प्रभारी निरीक्षक, थाना नई मंडी 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।