दौड़, कबड्डी व गोला फेंक में लड़कियों ने दिखाए जौहर
मोरना के मजलिसपुर तौफीर गांव में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़ कबड्डी एवं गोला फेंक में विभिन्न गांवों से आयी लड़कियों ने प्रतिभा दिखाते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मोरना के मजलिसपुर तौफीर गांव में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, कबड्डी एवं गोला फेंक में विभिन्न गांवों से आयी लड़कियों ने प्रतिभा दिखाते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रीति पाल ने किया। निर्णायक मंडल के आधार पर महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ज्योति, शिखा, सलोनी 400 मीटर में अंजलि, शिवानी, राधा तथा पुरुष वर्ग में 100 मीटर में चंकित, साबिर हुसैन, सचिन 400 मीटर में कार्तिक, मोनू, तरुण व 1500 मीटर में प्रिस, नितिन, ललित क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा गोला फेंक में कुमारी खुशबू अथाई प्रथम, छाया भुवापुर द्वितीय व फरमाना यूसुफपुर तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महिला वर्ग में यूसुफपुर की टीम ने भुवापुर की टीम को हराया। पुरुष वर्ग की कबड्डी के फाइनल मैच में करहेडा की टीम ने ककराला की टीम को हराया। निर्णायक के रूप में कैप्टन सिंह, कोच जितेंद्र योगी व कोच विपुल कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। यूथ क्लब के अध्यक्ष अंकित कुमार, विक्रांत चौहान, पूनम, रवि कुमार, गुलफशा, खातून, राधा, फरमान, मोहम्मद सकलैन आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। जापान के वैज्ञानिकों ने छात्रों का ज्ञानवर्धन किया
बुढ़ाना : क्षेत्र के राजपुर छाजपुर गांव में स्थित आरती मेमोरियल पब्लिक स्कूल की एटीएल लैब में अंतरिक्ष विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस से जापान के वैज्ञानिकों ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए।