मुजफ्फरनगर में कूलर कारोबारी के ठिकाने पर GST की SIB टीम ने मारा छापा, पकड़ी टैक्स चोरी; 25 लाख जमा
जीएसटी की एसआईबी टीम द्वारा डाटा एनालिसिस और प्राप्त इनपुट के आधार पर रेकी करने के बाद महालक्ष्मी प्रोडक्ट और सिस्टर कंसर्न वीनस इंडस्ट्रीज़ के यहां पहुंचकर सर्वे किया था। कोर्ट रोड स्थित फर्म के अलावा रुड़की रोड स्थित फैक्ट्री पर भी सर्वे चला। जांच में पाया गया कि भारी मात्रा में लेखापुस्तकों के बाहर कूलरों की बिक्री की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। कूलर कारोबारी के यहां स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम द्वारा किए गए सर्वे में टैक्स चोरी पकड़ी गई है। बिक्री की इनवायस जारी किए बगैर ही कारोबारी द्वारा माल बेचा जा रहा था। लगभग सवा करोड़ रुपए का माल लेखा-पुस्तकों के सापेक्ष कम मिला। कारोबारी ने 25 लाख रुपए जीएसटी टैक्स और जुर्माना के रूप में जमा करा दिए हैं।
गुरुवार की शाम स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम द्वारा डाटा एनालिसिस और प्राप्त इनपुट के आधार पर रेकी करने के बाद महालक्ष्मी प्रोडक्ट और सिस्टर कंसर्न वीनस इंडस्ट्रीज़ के यहां पहुंचकर सर्वे किया था। कोर्ट रोड स्थित फर्म के अलावा रुड़की रोड स्थित फैक्ट्री पर भी सर्वे चला।
ब्रिकी की नहीं जारी की जा रही थी इनवायस
जांच में पाया गया कि भारी मात्रा में लेखापुस्तकों के बाहर कूलरों की बिक्री की जा रही है। जानकारी मिली थी कि कारोबारी द्वारा बिक्री की इनवायस जारी नहीं की जा रही है, सिर्फ गारंटी/वारंटी कार्ड के माध्यम से माल बेचा जा रहा है। जांच में इसकी पुष्टि भी हुई। क्योंकि लेखा पुस्तकों के सापेक्ष एक करोड़ 21 लाख रुपए का माल कम पाया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि लेखा पुस्तकों के बाहर कर अपवंचन (टैक्स चोरी) करते हुए माल बेचा गया था।जीएसटी एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ल ने बताया कि कारोबारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मौके पर ही डीआरसी03 के माध्यम से 25 लाख रुपये टैक्स एवं जुर्माना के रूप में जमा करा दिया है।यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: दूसरे निकाह के लिए दूल्हा बना था शाैहर, पहली पत्नी पहुंची और फिर...मेहंदी वाले हाथाें में लगी हथकड़ी!
यह भी पढ़ें: Meerut News: शिफ्टिंग के दौरान ऑक्सीजन खत्म, मरीज ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम; अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।