Muzaffarnagar News : लेडीज सूट बिजनेसमैन के शाेरूम पर GST टीम की बड़ी कार्रवाई, लाखाें रुपये का जुर्माना लगा
Muzaffarnagar GST News लेडीज सूट कारोबारी के शोरूम पर टीम ने पकड़ी 15 लाख रुपये की जीएसटी चोरी। इसके साथ व्यापारी के गोदाम में भी 19 घंटे तक सर्वे की करवाई हुई। इसमें 1.50 करोड़ रुपये से अधिक का माल अवैध खरीद का पाया गया। टीम ने व्यापारी पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर मौके पर जमा कराया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 02:33 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नवरात्रों में जीएसटी विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर के सदर बाजार स्थित एक रेडीमेड लेडीज कपड़ो के शोरूम में सर्वे किया।
ये भी पढ़ेंः Vrindavan Banke Bihari Mandir: मंदिर में मोबाइल के प्रयोग पर बैन, पाउच में पैक करने के बाद दर्शन की एंट्री
बुधवार सुबह तक चला सर्वे
नगर के सदर बाजार स्थित एक लेडीज सूट- साडी का शोरूम है। जीएसटी कमिश्नर जेएस शुक्ला के नेतृत्व में टीम वहाँ सर्वें के लिए पहुंची। वहीं से एक टीम बझेड़ी स्थित व्यापारी के गोदाम पर पहुंची। दोनों जगह पर टीम ने मंगलवार से बुधवार सुबह तक सर्वे किया।ये भी पढ़ेंः Anandiben Patel In Meerut: आनंदीबेन पटेल बोलीं, दहेज मांगने वाले भिखारी, विवाह से मना कर दे बेटियां
विभाग के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान जीएसटी चोरी के साथ अन्य अनियमिताएं भी पाई गई है। 1.50 करोड़ रुपए का माल बिना लिखापढ़ी के मिला। जीएसटी चोरी करने पर व्यापारी से 15 लाख रुपये मौके से जमा कराये गए है। कुछ संदिग्ध प्रपत्र कब्जे में लिए है। जांच टीम में सहायक आयुक्त जीएसटी वाईपी सिंह, रोमा प्रकाश, अंबरीश सिंह शामिल रहे।