हिमांशी हत्याकांड: ममेरे भाई ने मारी थी दो गोली, मामा ने किया था खून साफ; पुलिस ने किया खुलासा
मुजफ्फरनगर में हिमांशी हत्याकांड का राजफाश हो गया है। पुलिस ने पाया कि हिमांशी के मामा भरतवीर और उसके दो बेटों ने शादी के विरोध और संपत्ति के विवाद में मिलकर हिमांशी की हत्या की थी। पुलिस ने मामा और गोली मारने वाले छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बड़ा बेटा अभी फरार है। आरोपी मामा गांव का पूर्व प्रधान है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने हिमांशी हत्याकांड का राजफाश कर दिया है। हत्या शादी का विरोध और संपत्ति के विवाद में मामा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मामा और गोली मारने वाले उसके छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बड़ा बेटा अभी फरार है। आरोपी मामा गांव का पूर्व प्रधान है।
यह है पूरा मामला
पुलिस लाइन में रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, आठ नवंबर को खतौली थानाक्षेत्र के रसूलपुर कैलोरा गांव में ननिहाल में रह रही 27 वर्षीय हिमांशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हत्या का मुकदमा हिमांशी की पति विनीत पुत्र बलराज निवासी सदरपुर गांव जिला मेरठ ने हिमांशी के मामा भरतवीर, उसके दो बेटे अंकुश व मुकुल के खिलाफ दर्ज कराया था, जिसमें विनीत ने आरोप लगाया था कि रुपयों के विवाद में हिमांशी की हत्या की है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए खतौली थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जिसकी मॉनिटरिंग सीओ खतौली राम आशीष यादव कर रहे थे।
उन्होंने बताया, एक सूचना के आधार पर खतौली थाना प्रभारी ने शनिवार देर शाम भरतवीर और उसके छोटे बेटे मुकुल को खेड़ी कुरेश गांव के बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों से पूछताछ के बाद एसपी सिटी ने बताया, भरतवीर की बहन कविता की शादी अनिल चौधरी निवासी मोहम्मदपुर गांव थाना बहसूमा जिला मेरठ से हुई थी। दस साल पहले बहनोई की मृत्यु हो गई थी और दो साल से कविता बेटी हिमांशी के साथ उनके पास रह रही थी।
एक महीने पहले हिमांशी ने तलाकशुदा विनीत निवासी सदरपुर गांव थाना बहसूमा जिला मेरठ से कोर्ट मैरिज कर ली थी और 12 नवंबर को दोनों की शादी होनी थी, लेकिन मामा और उसके दोनों बेटे शादी का विरोध कर रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।