Farmani Naaz: हर-हर शंभू फेम यू-ट्यूबर फरमानी नाज पहुंचीं थाने, लगाए ये आरोप, कार्रवाई का मिला आश्वासन
Muzaffarnagar Crime News In Hindi जिसमें आरोप लगाया कि एक युवक उसकी वीडियो को एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करता है। वीडियो के माध्यम से आरोपित गाली गलौच करता है। इससे उसकी और उसके साथियों की छवि धूमिल हो रही है। पुलिस ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। शिव शंकर शंभू गीत को लेकर बटोरी थी देशभर सुर्खियां और विरोध।
जागरण संवाददाता खतौली: इंडियन आइडल फेम यू-ट्यूबर फरमानी नाज अपने साथियों के संग शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची।
मूलरूप से रतनपुरी के गांव मोहम्मदपुर माफी तथा हाल खतौली के मोहल्ला जमुना विहार निवासी इंडियन आइडल फेम यू ट्यूबर फरमानी नाज, म्यूजिक कंपोजर राहुल कुमार समेत साथियों ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें कहा, कि खतौली क्षेत्र का अमन नामक युवक उसके गीत, संगीत को कॉपीराइट कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करता है।
उसके गीतों में अश्लील शब्दों को लगाकर चला रहा है। विरोध करने पर युवक पीड़िता को आत्महत्या करने के विवश करने की धमकी देता है। आरोपित उसके साथ कोई संगीन घटना कर सकता है। पुलिस ने आरोपित की इंटरनेट आईडी की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ेंः बच्चों के ताऊ जी ताऊ जी...कहने पर भड़के प्रधानाध्यायक, कर दी पिटाई, अभिभावकों ने स्कूल में बुलाई पुलिस
हर−हर शंभू गीत से बटोरी थी सुर्खियां, विरोध भी हुआ
यूट्यूबर पर फरमानी नाज ने कावड़ यात्रा के दौरान हर−हर शंभू गीत गाकर देश भर में सुर्खियां बटोरी थी। वहीं इस धार्मिक गीत को लेकर वह उलेमा के निशाने पर भी आई थी। यूट्यूबर फरमानी नाज का विरोध किया था। तब यूट्यूबर पर फरमानी नाज ने अपनी पीड़ा को लोगों के सामने रखा था।ये भी पढ़ेंः Molestation With National Wrestler: नाबालिग राष्ट्रीय पहलवान से छेड़छाड़, गाड़ी से खींचने और फायरिंग का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।