Move to Jagran APP

जितेंद्र उर्फ चुहिया हत्याकांड का राजफाश, शराब पार्टी में कर दी दोस्त की हत्या, दो गिरफ्तार

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया 21 फरवरी को नई मंडी थानाक्षेत्र के अलमासपुर में जितेंद्र उर्फ चुहिया पुत्र अशोक कुमार की दो युवकों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से दोनों आरोपितों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह देहरादून भागने की फिराक में थे।

By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 24 Feb 2024 01:15 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने जितेंद्र उर्फ चुहिया हत्याकांड का राजफाश कर दिया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने जितेंद्र उर्फ चुहिया हत्याकांड का राजफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया। दोनों आरोपितों ने पहली ही शराब पार्टी में अपने दोस्त जितेंद्र की हत्या कर दी। एक आरोपित पौड़ी (उत्तराखंड) का तो दूसरा मीरापुर का रहने वाला है।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया, 21 फरवरी को नई मंडी थानाक्षेत्र के अलमासपुर में जितेंद्र उर्फ चुहिया पुत्र अशोक कुमार की दो युवकों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी।

शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने रेलवे स्टेशन से दोनों आरोपितों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह देहरादून भागने की फिराक में थे। एसपी सिटी ने दोनों आरोपितों का नाम गगन शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी मुकल्लमपुरा गांव मीरापुर थाना और राहुल नेगी पुत्र इंदर सिंह नेगी निवासी बुरासी गांव चौकी पवो जिला पौड़ी (उत्तराखंड) बताया है।

गगन वर्तमान में मीरापुर के मोहल्ला पछाला में किराये के कमरे में रहता है। एसपी सिटी ने बताया, गगन ट्रक की नौकरी छोड़ने के बाद दो माह से देहरादून के वीएफ आइटी कालेज की मैस में हेल्पर की नौकरी कर रहा था। इसी दौरान गगन की मैस में काम करने वाले राहुल नेगी से दोस्ती हो गई। 15 दिन पहले दोनों मुजफ्फरनगर आये थे, तभी अलमासपुर चौराहे पर शराब पीने के दौरान उनकी जितेंद्र से मुलाकात हुई थी।

जितेंद्र ने दोनों को बताया था कि वह टैंट की दुकान पर काम करता है और अब बाहर रहकर काम करना चाहता। 20 फरवरी की रात को दोनों ने देहरादून से मीरापुर जाते समय दोनों अलमासपुर चौराहे पर स्थित ठेके से ग्रीन लेवल की बोतल खरीदी और आधी बोतल पी ली थी, तभी दोनों को जितेंद्र मिल गया। रात अधिक होने पर दोनों ने जितेंद्र से रूकने के लिए किसी होटल के बारे में पूछा।

जितेंद्र दोनों को अपने घर में रुकने की बात कहकर साथ ले गया। जितेंद्र ने घर की छत पर ले जाकर दोनों के साथ पहले बोतल में बची शराब पी। फिर तीनों होटल से खाने के लिए मुर्गा लेकर आए। नशा अधिक होने पर जितेंद्र दोनों को धक्का देकर घर से निकालने लगा था। इसी विवाद में गगन ने जितेंद्र के बाल पकड़ लिए और राहुल ने बैग में से सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

जितेंद्र के पिता और उसके भाई के आने पर दोनों धक्का देकर भाग गए। एसपी सिटी ने बताया, गगन के मीरापुर में स्थित किराये के मकान से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। दोनों आरोपितों ने बताया, चाकू मैस से उठाकर घर के लिए लेकर आए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।