Muzaffarnagar News: भूमाफिया ने राजगामी संपत्ति हड़पने के लिए रचा षड्यंत्र, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Muzaffarnagar News चौधरी चरण सिंह गंगनहर पटरी मार्ग पर राजगामी संपत्ति हड़पने के लिए रचे गए षड्यंत्र की परतें खुल रही हैं। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मृतक महिला का कोई उत्तराधिकारी नहीं होने के बावजूद वारिसान बनाकर मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किया गया। भूमाफिया गिरोह के तार उजागर हो रहे हैं। दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी है।
95 लाख रुपये की है भूमि
खतौली गंगनहर पटरी मार्ग पर खसरा संख्या 301 रकबा 0.1430 हेक्टेयर व खसरा संख्या 302 रकबा 0.0200 है। यहां पर लगभग 0.1630 हेक्टर भूमि है। सब रजिस्ट्रार राजाराम ने बताया कि इस क्षेत्र का सर्किल मूल्य 5800 रुपये प्रतिवर्ग मीटर है। इस आकलन से भूमि लगभग 95 लाख रुपये की है।दोषी मिले दीनू और इकराम
नगर पालिका से मरियम का मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी हुआ है। इसकी जानकारी मिली है। जिसकी जांच कराई जा रही है। प्रकरण गंभीर है, जिसमें सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल हो रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी उन्हें जांच समिति में नामित होने संबंधित कोई लिखित आदेश नहीं मिला है। - राजकुमार एसडीएम एवं ईओ, नगर पालिका खतौली
प्राथमिक स्तर पर जांच में दीनू और इकराम दोषी मिले हैं। जिनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। बैमाना सब रजिस्ट्रार के यहां से किए गए हैं। इनकी भी जांच हो रही है। बैमानों में किन-किन प्रमाण-पत्रों को लगाया गया है। इसको दिखवाया जा रहा है। - श्रद्धा गुप्ता, तहसीलदार, खतौली