Move to Jagran APP

जिगरी दोस्त को पहले पिलाई शराब, फिर ईंट से कुचलकर ले ली जान; बहन के साथ था अफेयर

मुजफ्फरनगर में एक प्रेम प्रसंग ने एक युवक की जान ले ली। विकास नाम के युवक की हत्या उसके दोस्त अंकित ने कर दी क्योंकि विकास का अफेयर अंकित की बहन के साथ चल रहा था। अंकित ने विकास को शराब पिलाई और फिर ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

By Mukesh Tyagi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 27 Aug 2024 06:40 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन मे पकड़े गये हत्यारोपित के बारे में जानकारी देते एसपी देहात आदित्य बंसल। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। खरड़ गांव के विकास की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई। दोस्त की बहन से उसका प्रेम प्रसंग था। इसका पता चलने पर दोस्त ने विकास के साथ शराब पी और फिर ईंट से सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। शव को गन्ने के खेत में फेंक कर चला आया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात का राजफाश किया है।

मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, गत 24 अगस्त को फुगाना थाना क्षेत्र स्थित करौदा महाजन गांव में गन्ने के खेत से विकास पुत्र जगपाल निवासी खरड़ का शव मिला था। उसके सिर और चेहरा ईंट के कुचला हुआ था।

एसपी देहात ने बताया, जांच के दौरान विकास के मोबाइल की सीडीआर खंगाली गई। उसमें पता चला कि विकास अपने दोस्त अंकित पुत्र ऋषिपाल निवासी खरड़ की बहन से लगातार बात कर रहा था। पुलिस ने संदेह होने पर मंगलवार की सुबह अंकित को पूछताछ के लिए फुगाना पुल के पास से हिरासत में लिया। शुरूआत में अंकित पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने विकास की हत्या का इकबाल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून में सना लोअर बरामद कर लिया।

दोनों जिगरी दोस्त थे

एसपी देहात ने बताया, विकास और अंकित दोनों जिगरी दोस्त थे और एक ही भट्टी पर गुड बनाने का काम करते थे। दोनों साइकिल से साथ जाते थे। इसी दौरान विकास का अंकित की बहन से प्रेम प्रसंग हो गया। इसका पता चलने पर अंकित ने विकास को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

योजना के मुताबिक 20 अगस्त की शाम आठ बजे अंकित विकास को साइकिल पर साथ लेकर शराब के ठेके पर पहुंचा। दोनों ने एक खेत में जाकर शराब पी। शराब पीकर जब दोनों वापस जाने लगे। तभी अंकित ने खेत में पड़ी ईंट से विकास के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और घर आकर कपड़े बदल कर भट्टी पर सोने के लिए चला गया, ताकि किसी को शक न हो। पत्रकार वार्ता के बाद पुलिस ने आरोपित अंकित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें - 

यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक, 12 टीमें तैनात; थर्मल ड्रोन से की जा रही निगरानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।