Move to Jagran APP

मीरापुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी की स्कॉर्पियो हुई सीज, आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज

मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के प्रचार में निकले उनके ससुर पूर्व सांसद कादिर राना की स्कार्पियो कार को पुलिस ने मोरना में सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि कार पर नियम विरुद्ध बड़ा झंडा लगा था और वह सड़क पर खड़ी होने के कारण मार्ग अवरुद्ध कर रही थी। इस दौरान कादिर राना और पुलिसकर्मियों में बहस हुई जिसका वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ।

By Rohitash Verma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:06 PM (IST)
Hero Image
प्रत्याशी के ससुर पूर्व सांसद कादिर राना की पुलिसकर्मियों से हुई नोकझोंक - सोशल मीडिया
संवाद सूत्र, भोपा। मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के समर्थन में प्रचार करने निकले उनके ससुर पूर्व सांसद कादिर राना की स्कार्पियो कार को मोरना में पुलिस ने सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि कार पर नियम के विरुद्ध बड़ा झंडा लगा था और मार्ग अवरूद्ध कर दिया था।

कार्रवाई के दौरान का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें कादिर राना की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो रही है। वहीं, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने व सत्ता के दबाव में उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

सड़क पर खड़ी थी स्कॉर्पियो

भोपा प्रभारी निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के ससुर एवं पूर्व सांसद कादिर राना मंगलवार दोपहर काफिले के साथ मोरना में पहुंचे। यहां चुनाव कार्यालय के बाहर स्कार्पियो कार सड़क पर खड़ी थी, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो रहा था।

सुम्बुल राना पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज 

उप निरीक्षक जोगेन्द्रपाल सिंह द्वारा मौके पर जाकर कार संख्या यूपी12बीक्यू 0829 की चेकिंग की गई तो उस पर लगे झंडे का आकार नियम संगत नहीं पाया गया और मार्ग भी अवरुद्ध किया गया। इसके बाद कार को सीज करते हुए सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसी दौरान पूर्व सांसद कादिर राना भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को लेकर एतराज किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

वहीं, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना ने निर्वाचन आयोग पत्र भेजकर बताया कि अनुमति लेकर प्रचार में गाड़ी चल रही है, इसके बाद भी पुलिस ने रोककर अनैतिक रूप से गाडी को सीज कर दिया। सपा प्रत्याशी ने सत्ता के दबाव में परेशान करने और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है तथा निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

 उत्तर प्रदेश उपचुनाव 

सीट भाजपा सपा  बसपा
मझवां सुचिस्मिता मौर्य डॉ ज्योति बिंद दीपक तिवारी
गाजियाबाद संजीव शर्मा सिंह राज जाटव परमानंद गर्ग
कुंदरकी रामवीर सिंह ठाकुर हाजी रिजवान रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा
करहल अनुजेश यादव तेज प्रताप यादव अवनीश कुमार शाक्य
फूलपुर दीपक पटेल मुज्तबा सिद्दीकी जितेंद्र कुमार सिंह
खैर सुरेंद्र दिलेर डॉ चारू कैन डॉ पहल सिंह
कटेहरी धर्मराज निषाद शोभावती वर्मा अमित वर्मा
सीसामऊ सुरेश अवस्थी नसीम बानो वीरेंद्र कुमार शुक्ला
मीरापुर मिथिलेश पाल सुम्बुल राणा शाहनजर
नोट: मीरापुर सीट भाजपा के एनडीए सहयोगी दल रालोद को दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।