Muzaffarnagar News: उधार दिए पांच हजार रुपये न चुकाने पर दोस्त की हत्या, आरोपित गिरफ्तार कर भेजा जेल
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने उधारी के पांच हजार रुपये न चुकाने पर हत्या कर दी। आरोपित ने शराब के नशे में कुट्टी मशीन पर बैठे सन्नी पांचाल पर बिसौली से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। उधारी के पांच हजार रुपये न देने पर बसूली से ताबड़तोड़ वार कर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। घटना के समय दोनों कुट्टी मशीन पर बैठे हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया, उत्तरी रामपुरी निवासी 30 वर्षीय सन्नी पांचल उर्फ रजत पुत्र मुकेश पांचाल रविवार देर रात जनकपुरी में अजेश पुत्र रकम सिंह की कुट्टी की मशीन पर बैठा हुआ था। तभी वहां नीरज मलिक पुत्र हरि किशन निवासी उत्तरी रामपुरी हाथ में बिसौली लेकर वहां पहुंचा, जो शराब के नशे में था और सन्नी से अपने उधार के पांच हजार रुपये मांगते हुए गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर नीरज ने बिसौली से सन्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाहर आरोपित भाग गया
वारदात के बाद आरोपित वहां से सन्नी का मोबाइल लेकर भाग गया। मौक पर मौजूद दीपक शर्मा व अमन ने पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए और घटना स्थल की पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को बुला लिया। सन्नी की हत्या की जानकारी मिलते ही स्वजन भी मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। फोरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद चली गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ताबड़तोड़ दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपित
थाना प्रभारी ने बताया, रात में ही ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपित नीरज मलिक को सहारनपुर बस अड्डे से गिरफ्तार कर उससे सन्नी की मोबाइल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया, आरोपित नीरज मलिक लक्ष्मी रोड लाइंस में चालक का काम करता है और उसने सन्नी को एक माह पूर्व पांच हजार रुपये उधार लिए थे, जिसके कारण नीरज मलिक ने सन्नी की हत्या की है। सन्नी के भाई सागर में नीरज मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ेंः जाम लगा तो खैर नहीं! देवउठान एकादशी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाई खास रणनीति, 50 संचालकों को नोटिस
ये भी पढ़ेंः Punjab By-Poll: 'राजा वड़िंग घोटालों का राजा', रवनीत बिट्टू ने कसा तंज; गिद्दड़बाहा आ पहुंची लुधियाना की जंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।