Move to Jagran APP

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आठ परिवारों के 70 मुस्लिमों ने फिर हिंदू धर्म अपनाया, पहले हुआ था मतांतरण

आचार्य मृगेंद्र ने हवन में आहुति दिलाकर सभी का शुद्धीकरण कराया। गंगाजल से आचमन कर जनेऊ व लाल धागे में ओम का चिह्न पहनाया गया। उनके नाम भी बदलकर हिंदू रख दिए गए। आचार्य मृगेंद्र ने कहा कि उक्त सभी लोग मुजफ्फरनगर शहर के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं। लगभग 10 वर्ष पहले इनका जबरन मतांतरण करा दिया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 24 Sep 2023 06:40 AM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरनगर में आठ परिवारों के 70 मुस्लिमों ने हिंदू धर्म अपनाया
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर: उप्र में मुजफ्फरनगर जिले के बघरा स्थित यशवीर आश्रम में आठ परिवारों के लगभग 70 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। दावा है कि यह पहले भी हिंदू थे, इनका मतांतरण हुआ था। शनिवार को आश्रम में यशवीर महाराज की उपस्थिति में हवन-पूजन हुआ।

यह भी पढ़ेंः India Canada Row: खालिस्तानी दीमक पंजाब के बाद अब कनाडा को खाने लगे, भारत-कनाडा के संबंध हुए तनावपूर्ण

आचार्य मृगेंद्र ने हवन में आहुति दिलाकर सभी का शुद्धीकरण कराया। गंगाजल से आचमन कर जनेऊ व लाल धागे में ओम का चिह्न पहनाया गया। उनके नाम भी बदलकर हिंदू रख दिए गए। आचार्य मृगेंद्र ने कहा कि उक्त सभी लोग मुजफ्फरनगर शहर के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं।

लगभग 10 वर्ष पहले इनका जबरन मतांतरण करा दिया गया था। अब ये लोग पुनः घर वापसी कर हिंदू धर्म अपना रहे हैं।

ये हैं हिंदू धर्म में वापसी करने वाले परिवारों के मुखिया

मुखिया इमरान से कुलदीप, सलीम से सोमपाल, फरमान से करण, फुरकान से छोटेराम, रहीम से कन्हैया, लविश से लवकुमार, असलम से सतीश, अब्दुल खान से अशोक बने हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।